- दो दिन पहले भी हो चुका है इलाहीबाग में हंगामा

GORAKHPUR: शहर में चल रहे मीटर बदलने के अभियान में आए दिन विभाग के लोगों और पब्लिक के बीच विवाद हो जा रहा है। शुक्रवार को इसी तरह इलाहीबाग के धोबीटोला में पुराने मीटर बदलने गई बिजली विभाग की टीम को दूसरे दिन भी विरोध का सामना करना पड़ा। एसडीओ अरशद रैनी का कहना कि कुछ लोगों ने विरोध तो कोई बड़ा हंगामा न हो इसके लिए पुलिस को बुला लिया गया, बाद में लोगों को समझाने के बाद मीटर बदलने का काम शुरू हो सका।

सावधानी से कार्य करें अफसर

पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह ने चीफ इंजीनियर को आदेश दिया कि जेई अगर शनिवार से धरने पर चले जाते हैं तो अफसर सावधानी पूर्वक अफसर कार्य करें। जो कार्य कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए डीएम से मदद लें। इस बात का ध्यान रहे कि लोगों को बिजली और पानी की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े। अगर गोरखपुर की पब्लिक को किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आती है, तो तत्काल बिजली विभाग के कंट्रोल रूम के टेलिफोन नंबर 0551-2200602 पर फोन करके इसकी सूचना दें।

Posted By: Inextlive