-खोराबार के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शास्त्री चौक किया जाम

- आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

GORAKHPUR: खोराबार के जंगल सिकरी में तीन दिन पहले बलराम की हत्या के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने शास्त्री चौक पर जाम लगा दिया। वे पहले डीएम कार्यालय पर पहुंचे थे। इसके बाद वे गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आधे घंटे के जाम से आवागमन बाधित हो गया। जाम की सूचना पर पहुंची यातायात, कैंट और कोतवाली पुलिस के काफी समझाने के बाद जाकर मामला शांत हुआ।

क्या है मामला?

खोराबार एरिया के जंगल सिकरी निवासी राजकुमार ने बताया कि घटना के दिन रिश्तेदार बलराम, मकसूदन और आकाश मेरे घर आए थे। ओराप है कि इस बीच गांव के ही दीपनारायण, अशोक, राधे पासवान, शैलेश, सोनू, और राकेश लाठी, डंडे और लोहे की राड से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली देने लगे। विरोध करने पर मेरे रिश्तेदारों को मारा-पीटा। घटना में गंभीर रूप से घायल बलराम को इलाज के लिए पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। कहा कि इस मामले में खोराबार पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और नहीं हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की।

एफआईआर दर्ज कराने की मांग

धरने के माध्यम से उन्होंने मांग की कि तीन आरोपियों का नाम एफआईआर में दर्ज कराया जाए, मृतक के फैमिली मेंबर्स को बीस लाख सहायता राशि दी जाए इत्यादि। साथ ही मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वे मुख्यमंत्री आवास पर म् अप्रैल को आमरण अनशन और आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।

Posted By: Inextlive