- अश्वनी दुबे हत्याकांड में बढ़ रहा आक्रोश

- जंगल कौडि़यां में सोनौली हाइवे को किया जाम

GORAKHPUR: भंडारो निवासी अश्वनी दुबे उर्फ विपिन हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोश पनप रहा है। संडे को लोगों ने बाजार बंद करके प्रदर्शन किया। जंगल कौडि़या में सोनौली रोड जामकर अभियुक्तों को अरेस्ट करने की मांग की। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ कैंपियरगंज ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक पूरी तरह से आवागमन ठप रहा।

नामजद अभियुक्तों को अरेस्ट नहीं कर रही पुलिस

चिलुआताल एरिया के भंडारो निवासी अश्वनी उर्फ विपिन की पट्टीदारों ने हत्या कर दी। थर्सडे को मिट्टी गिरवा रहे अश्वनी को पीटकर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे फेंक दिया। अश्वनी की मां ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों के घर में मौजूद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस शांत हो गई। तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस अन्य किसी अभियुक्त को अरेस्ट नहीं कर सकी।

दुकान बंद करके हाइवे पर पहुंचे लोग

गिरफ्तारी न होने, अभियुक्तों की मदद का आरोप चिलुआताल पुलिस पर लग रहा है। संडे मार्निग लोगों ने डोहरिया बाजार, मजनू चौराहा सहित कई जगहों पर दुकानें बंद कराई। दोपहर करीब 12 बजे जंगल कौडि़या में तिराहे पर पहुंचकर लोगों ने गोरखपुर सोनौली मार्ग जाम कर दिया। जाम लगने की सूचना से पुलिस- प्रशासन के अफसर हरकत में आए। सीओ कैंपियरगंज सुशील कुमार मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोप लगाया कि एक न्यायिक अधिकारी के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अभियुक्तों को अरेस्ट करने और मजनू चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग की। पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने को कहा।

जाम लगाने वालों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। इसके बाद सोनौली रोड पर आवागमन शुरू हो सका।

सुशील कुमार सीओ कैंपियरगंज

Posted By: Inextlive