- दरोगा पर गंभीर आरोप, मची रही अफरा-तफरी

- कोतवाली एरिया में पकड़ा गया था किशोर

GORAKHPUR: वाहन चेकिंग के दौरान हाई स्कूल के छात्र की पिटाई के मामले में तूल पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव करके प्रदर्शन किया। पब्लिक के जुटने पर पुलिस बैकफुट पर आ गई। मंगलवार की दोपहर पुलिस ने थाने में बैठे किशोर को छोड़ दिया। इससे करीब ढाई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। पुलिस ने किशोर की पिटाई से इंकार किया।

किशोर के पास मिली पिस्टल

कोतवाली के साहबगंज का एक किशोर हाई स्कूल का छात्र है। सोमवार की रात करीब 10 बजे वह बाइक से माया बाजार की ओर जा रहा था। कोतवाली थाने पर तैनात एसआई रास्ते में मिल गए। एसआई ने किशोर की बाइक रोक ली। तलाशी के दौरान किशोर के पास से प्लास्टिक की पिस्टल मिली। शक के आधार पर दरोगा ने किशोर को हिरासत में ले लिया। उसको लेकर थाने चले गए। सूचना पाकर परिजन भी रात में थाने पहुंचे।

पिटाई की सूचना से भड़के

परिजनों ने छात्र से मिलकर मामले की जानकारी ली। छात्र ने घरवालों को बताया कि दरोगा ने उसकी पिटाई की। बदन पर सूजन देखकर घरवाले दंग रह गए। परिजनों की लाख कोशिश के बाद पुलिस ने किशोर को थाने से नहीं छोड़ा। निराश होकर लोग घर लौट गए। मंगलवार की दोपहर परिवार के लोगों संग मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। कोतवाली का घेराव करके लोगों ने किशोर को पीटने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कुछ ही देर में थाने का माहौल गर्म हो गया। पब्लिक का गुस्सा देखकर पुलिस बैकफुट पर आ गई। डॉक्टरी परीक्षण कराकर बालक को छोड़ दिया।

बालक की पिटाई का आरोप गलत है। वह जिगजैगमोशन में बाइक चला रहा था। दरोगा ने उसको रोका तो वह उनसे उलझ गया था। परिजनों के आने पर उसको समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर, कोतवाली

Posted By: Inextlive