- चेकिंग के दौरान इमामबाड़ा के पास पब्लिक ने किया विरोध

- पब्लिक का आरोप, बिना बताए तोड़ और बदल रहे मीटर

- एसई के समझाने के बाद शांत हुआ बवाल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली विभाग के सघन चेकिंग अभियान में ट्यूज्डे को फिर से झड़प हो गई। चेकिंग करने वाली टीम जैसे ही इमामबाड़ा के पूर्वी गेट पर पहुंची, स्थानीय नागरिकों ने हंगामा कर दिया। पब्लिक का आरोप था कि अफसर मीटर तोड़ रहे हैं और बिजली चोरी का आरोप लगा रहे हैं, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि मीटर तोड़कर चेक किया जा रहा है। मीटर सही पाए जाने पर बदल भी रहे हैं जिसका कोई पैसा नहीं लग रहा है। हंगामे की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और तब जाकर मामला शांत हुआ।

प्रचार न करने का लगा आरोप

बिजली चेकिंग करते हुए चेकिंग टीम इमामबाड़ा के पास पहुंची। टीम दोपहर 2 बजे गुड्डू के घर पहुंची और मीटर तोड़कर चेकिंग की और मीटर बदल दिया। वहां से जैसे ही टीम आगे बढ़कर नवाब काटेज के पास पहुंची, उसी समय गुड्डू पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। गुड्डू का कहना था कि बिना किसी सूचना के मीटर क्यों तोड़ा गया और बदला गया? स्थानीय नागरिक भी एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारा लगाने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस से भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ एसई एसपी पांडेय भी पहुंच गए। पब्लिक और एसई के बीच वार्ता हुई। पब्लिक ने आरोप लगाया कि बिना सूचना चेकिंग की जा रही है और अगर चेकिंग में मीटर बदलने का नियम है तो इसका प्रचार प्रसार किया जाए। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अब प्रचार-प्रसार किया जाएगा, उसके बाद चेकिंग की जाएगी।

ट्यूज्डे को यहां चला अभियान

हट्टी माई मंदिर, इमामबाड़ा, जुबिली टाकीज के आस-पास, इमामबाड़ा दक्षिणी गेट

156- घरों की चेकिंग की

51- कंज्यूमर्स के मीटर बदले गए।

52- कंज्यूमर्स के यहां लोड बढ़ाया गया।

10- कंज्यूमर्स को बिजली चोरी करते पाया गया।

9- कंज्यूमर्स ने जुर्माना भरा।

1- कंज्यूमर्स पर बिजली चोरी के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई।

1.75 लाख रुपए शमन शुल्क वसूला गया।

3.14 लाख रुपए निर्धारण शुल्क वसूला गया।

बिजली चेकिंग का अभियान लगातार चलेगा। कुछ अराजक तत्व इन दिनों बिजली चेकिंग अभियान को रोकने के लिए योजना बनाकर कर हंगामा कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के डर से अभियान बंद नहीं किया जाएगा।

एसपी पांडेय, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive