ठंड में बिजली करने लगी हंगामा
- रुस्तमपुर, टाउनहाल और लालडिग्गी सब स्टेशन एरिया में 24 घंटे तक गुल रही बिजली
- गोरखपुराइट्स रहे परेशान, गुस्सा फूटा तो लगा दिया जाम द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गर्मी में तो बिजली कटौती शहर के लिए आम बात है, लेकिन ठंड में ऐसा हो तो क्या हो। रुस्तमपुर, नार्मल और लालडिग्गी सब स्टेशन से जुड़ी पब्लिक को 24 घंटे तक बिजली से महरूम रहना पड़ा। गुस्साई पब्लिक ने दोपहर में नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जब रोड जाम हुई तब जाकर अफसरान चेते। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करा जाम हटवाया। जाम के चलते राजघाट पुल से लेकर पैड़लेगंज तक गाडि़यों की लंबी लाइन लग गई। संडे दोपहर 3 बजे से गुल हुई बिजली मंडे दोपहर करीब 2.30 बजे लौट कर आई। सब रहे परेशानबिजली गुल होने के चलते करीब 40 हजार परिवारों को मुसीबत हुई। संडे शाम को तो किसी तरह काम चल गया, लेकिन मंडे को वर्किग डे होने के चलते सुबह पानी की किल्लत हो गई। नहर रोड के निवासी अपने एरिया के पार्षद के घर पहुंच कर पानी की डिमांड करने लगे। पार्षद संजय सिंह ने जलकल से तत्काल दो टैंकर मंगवा लिए। मोहल्लों में तो ये स्थिति थी कि लोग एक-दूसरे से पूछ रहे थे कि आपके घर में पानी हो तो दे दीजिए। स्कूल जाने वाले बच्चे भी सुबह-सुबह पानी न होने से परेशान दिखे।
एक सही तो दूसरा हुआ फॉल्ट संडे दोपहर 3 बजे से शुरू हुए फॉल्ट का सिलसिला मंडे सुबह 11 बजे तक चलता रहा। एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि एक फॉल्ट सही किया जा रहा है तो दूसरी जगह फॉल्ट हो जा रहा है। रात का वक्त और मौसम खराब होने की वजह से फॉल्ट ढूंढने में परेशानी हुई। संडे दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक रोस्टरिंग का आदेश आया। उसी दौरान 4.15 बजे बरहुआं स्विच यार्ड में लगे रुस्तमपुर सब स्टेशन को सप्लाई करने वाले ट्रांसफॉर्मर का जंफर कट गया। उसे संडे नाइट 8 बजे सही किया गया, लेकिन सप्लाई अनबैलेंस हो गई। उसके बाद जब फाल्ट की खोज की गई तो राजघाट पुल के पास एक जगह जंफर कटा हुआ मिला। जंफर बदलने के बाद जब फिर चालू किया गया तो बिजली कट जाने लगी। फिर खजनी मोड़ के आगे एक जंफर कटा हुआ मिला और बरहुआं स्विच यार्ड में लगे ब्रेकर में खराबी आ गई थी। इन दोनों को सही करने के बाद जाकर मंडे दोपहर करीब 24 घंटे बाद बिजली सप्लाई चालू हो पाई।