धरना देकर गांव में ही मांगी कोटे की दुकान
- नरहरपुर गांव में छह माह पहले अनियमितता को लेकर निरस्त हो गई थी दुकान, तभी से दूसरे गांव से है सबद्ध
GOLA BAZAR: गोला तहसील क्षेत्र के नरहरपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर धरना दिया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी। ग्रामीणों ने मांग की कि उनके गांव की कोटे की दुकान गांव में ही संचालित कराई जाए। वे पिछले छह माह से परेशान हैं। इस पर एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। नहीं दिया ध्यान तो दिया धरनानरहरपुर गांव के ग्रामीणों ने करीब छह माह पूर्व कोटे की दुकान में अनियमितता की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कोटे की दुकान निरस्त कर बेलवावादाखिली गांव से सबद्ध कर दिया गया। तभी से गांव के लोग बेलवावादाखिली से राशन ले रहे हैं। लगातार छह माह से ग्रामीण दूसरे गांव आ-जा रहे हैं। कई बार अधिकारियों से मांग की कि गांव में ही किसी को कोटा दिया जाए लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों को धरना देना पड़ा। धरना में प्रधान प्रेमचंद मद्धेशिया, आशा, कुन्ती, प्रमिला, फूलपत्ती, कवलवासी, सुनीता, सुमित्रा, रीता, ऊषा, मंजू, इन्दू, तीजा, नउमी, छोहाड़ी, मुन्नी, वीरबहादुर साहनी, चौथी आदि शामिल हुए।