पैसेंजर रोक सैलून को सिग्नल, ट्रैक पर पब्लिक
-मानीराम रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
-ट्रेन के विलंब से चलने को लेकर थे नाराज GORAKHPUR: चिलुआताल एरिया के मानीराम में गोरखपुर से नौतनवां जा रही ट्रेन को रोककर एडीआरएम की सैलून को आगे बढ़ाने पर पैसेंजर्स बिफर गए। ट्रेन चलने में हुई देरी को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया। ट्रेन से उतरकर पब्लिक रेलवे ट्रैक पर बैठ गई। लोगों का कहना था कि पहले से ही ट्रेन लेट चल रही है। वीआईपी ट्रीटमेंट के चक्कर में उनकी ट्रेन घंटों पिट गई। करीब तीन घंटे ट्रेन खड़ी रहने से कई और ट्रेनों का संचलन भी प्रभावित हुआ। फोर्स ने संभाला मोर्चा, तब मानी पब्लिकगोरखपुर से चलकर नौतनवां तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के गोरखपुर से प्रस्थान करने का समय सुबह आठ बजकर 36 मिनट है। शनिवार को विलंब से चल रही ट्रेन करीब सवा 11 बजे जंक्शन से रवाना हुआ। मानीराम पहुंचने पर ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोक दिया। उसी दौरान एडीआरएम का सैलून पास कराने की जानकारी लोगों को हुई। पैसेंजर ट्रेन रोककर सैलून को आगे बढ़ाने की बात पर यात्री भड़क गए। ट्रेन से उतरकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख स्टेशन मास्टर ने चिलुआताल पुलिस, आरपीएफ पोस्ट नकहा, जीआरपी को जानकारी दी। भारी मात्रा में पहुंची फोर्स ने यात्रियों को समझाबुझाकर शांत कराया। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन को आगे जाने की हरी झंडी मिल सकी।