एक्सीडेंट पर फूटा गुस्सा, सड़क पर प्रदर्शन
- पिपराइच में टेलर की चपेट में आने से राहगीर की मौत
- सड़क मरम्मत, ब्रेकर बनाने की मांग पर हटी पब्लिक GORAKHPUR: पिपराइच कसबे को आसपास एरिया से जोड़ने वाली सड़कें जर्जर हो चुकी है। इन जर्जर सड़कों की वजह से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। फ्राइडे नाइट मेडिकल कालेज पिपराइच रोड पर टेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। एक्सीडेंट के लिए खराब सड़क और कच्ची के कारोबार को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों ने सैटर्डे को प्रदर्शन किया। तुलसीदेउर के पास जाम की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। पब्लिक को समझा बुझाकर शांत कराया। साइकिल से लौट रहे थे घरफ्राइडे इवनिंग मुगलहा निवासी पारस साइकिल से बाजार गए। सब्जी खरीदने के बाद वह घर लौट रहे थे। गांव के पास पीछे से आए टेलर ने पारस को कुचल दिया। एक्सीडेंट की सूचना पर पब्लिक जमा हो गई। एक्सीडेंट के लिए लोगों ने खराब सड़क को जिम्मेदार ठहराया। उधर मौका देखकर टेलर का ड्राइवर फरार हो गया। सैटर्डे मार्निग करीब क्0 बजे पब्लिक ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पिपराइच की विधायक राजमति निषाद के प्रतिनिधि अमरेंद्र भी पहुंच गए। लोगों ने कहा कि खराब सड़क की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। जाम की सूचना पर तीन थानों की फोर्स बुला ली गई। पुलिस प्रशासन के अफसरों से पब्लिक ने सड़क मरम्मत, चौराहों के पास ब्रेकर बनवाने, एरिया में कच्ची शराब की बिक्री बंद कराने की मांग की। अफसरों के आश्वासन पर लोग मान गए। करीब एक घंटे के बाद जाम खत्म हुआ।
पब्लिक ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उनको समझा-बुझाकर शांत कराया। पब्लिक की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया है। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण