- डिस्टलरी के टैंकर ड्राइवर की मौत

- फैमिली मेंबर्स ने मांगा मुआवजा, नौकरी

GORAKHPUR: सरैया डिस्टलरी के टैंकर ड्राइवर की कुशीनगर जिले में मौत हो गई। फ्राइडे को वह टैंकर लेकर मेथौली बाजार की तरफ गया। हार्ट अटैक से ड्राइवर की जान निकल गई। सैटर्डे मार्निग पोस्टमार्टम के बाद उसकी डेड बॉडी घर पहुंची। पब्लिक के साथ फैमिली मेंबर्स ने डिस्टलरी के रोडवेज इंडिया कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया।

मुआवजा देगी कंपनी

चौरीचौरा एरिया के आमकोल का ऋषिमुनि टैंकर लेकर कुशीनगर गया। वहा अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। खलासी ने उसे हास्पिटल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बच सकी। पोस्टमार्टम के बाद ड्राइवर की डेड बॉडी घर आई। मृत ड्राइवर की फैमिली मेंबर्स को मुआवजा दिलाने, उसकी जगह फैमिली के किसी व्यक्ति को नौकरी दिलाने की मांग उठी। इसको लेकर लोगों ने रोडवेज इंडिया कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। कंपनी के जिम्मेदार लोगों ने एक लाख फ्8 हजार का मुआवजा देने और किसी को नौकरी देने की मांग मान ली। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।

पब्लिक ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क रही।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive