खाद तो बहुत है पर मिल जाए तब ना..
-एक बोरे के लिए बीत रहा पूरा दिन
-बारिश के बाद समितियों पर खाद लेने की मची होड़ -कहीं विरोध, कहीं हंगामा तो कहीं हो रही मारामारीGORAKHPUR: हरीराम। सुबह भ् बजे तैयार होकर साइकिल लेकर घर से निकल पड़ा। लंच के लिए कुछ खाना भी रख लिया। इतनी तैयारी के साथ हरीराम कहीं जंग लड़ने नहीं जा रहा था और न ही दूसरे जिले मार्केट करने बल्कि वह निकला था खाद लेने। यह हाल अकेले हरीराम का नहीं बल्कि सैकड़ों उन किसानों का भी है, जो साधन सहकारी समिति पर यूरिया, डीएपी और एनपीके खाद लेने जा रहे हैं। एक बोरा खाद के लिए सैकड़ों किसान पूरे दिन समिति के बाहर लंबी कतार लगाए बैठे रहते है। इसके बावजूद खाद मिलना उनकी किस्मत है। खाद न मिलने को लेकर कभी किसानों की समिति के कर्मचारियों से गालीगलौज होती है तो कभी मारपीट। कभी हंगामा होता है तो कभी विरोध प्रदर्शन।
खाद है तो मिलती क्यों नहींशासन-प्रशासन के बड़े-बड़े दावों के बावजूद किसान खाद के लिए भटक रहे हैं। एक ओर प्रशासन साधन सहकारी समिति पर खाद का भंडार होने का दावा भर रहे हैं। इसके बावजूद रोजाना खाद न मिलने को लेकर किसान आक्रोशित हो रहे हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसानों को आराम से खाद मिली हो। अगर खाद है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही? इस सवाल के जवाब को लेकर कई बार डीएम और अन्य अधिकारी बड़ी बड़ी मीटिंग भी कर चुके हैं, मगर समस्या खत्म नहीं हो रही।
खाद कम, विवाद अधिक सरकारी रेट पर खाद लेने के लिए किसानों को साधन सहकारी समिति पर जंग लड़नी पड़ रही है। लंबी लाइन और समिति में मौजूद कर्मचारियों के बड़े-बड़े नखरे के बीच खाद लेने के लिए हर हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। किसी को जुगाड़ से खाद मिल रही है तो किसी को सिफारिश पर। आम किसान दिन भर लाइन में लगने के बावजूद कई बार खाली हाथ घर लौट आते हैं। जिले के 7 तहसील के क्07 साधन सहकारी समितियों में खाद का वितरण किया जा रहा है। किसानों का खाद सरकारी रेट पर और आराम से मिल सके। इसके लिए खाद वितरण की जिम्मेदारी साधन सहकारी समिति के कर्मचारियों पर है। मगर अब इनकी निगरानी राजस्व कर्मचारी करेंगे। जिससे खाद वितरण में हो रही धांधली रुक सके और किसानों को आराम से खाद मिले। दिनेश चंद्र सिंह, एडीएम एफआर अक्सर होती हैं घटनाएं -पिपराइच में खाद वितरण न करने को लेकर हंगामा-कूड़ाघाट में खाद वितरण न करने को लेकर हंगामा
-पिपराइच में खाद वितरण के दौरान दो पक्षों में मारपीट -कूड़ाघाट में खाद वितरण न करने को लेकर चक्का जाम -कैंपियरगंज में खाद न मिलने को लेकर हंगामा -बड़हलगंज में अधिक रेट को लेकर विरोध -चौरीचौरा में खाद लेने को लेकर मारपीट -सहजनवां में खाद न बंटने से नाराज किसानों का हंगामा