- अगर की देरी तो फंस जाएंगे प्रॉब्लम में

GORAKHPUR : मंथ की पहली तारीख को अगर घर का बजट बनाते हैं तो इस बार होशियार। एक छोटी सी अनदेखी आपको परेशान कर सकती है क्योंकि नवरात्र की नवमी से अगले नौ दिन तक बैंक महज डेढ़ दिन ही खुलेंगे। मतलब एक या दो दिन में एटीएम का खाली होना भी तय है। एक साथ छुट्टी पड़ने से बैंक लगातार सात दिन पूरी तरह बंद रहेंगे। ख्8 मार्च से भ् अप्रैल के बीच बैंक सिर्फ फ्0 मार्च मंडे और ब् अप्रैल सैटर्डे को खुलेंगे। हालांकि मंडे को बैंक की वर्किग पूरी रहेगी, मगर सैटर्डे को हाफ-डे ही वर्क होगा।

करोड़ों का नहीं होगा ट्रांजेक्शन

सिटी के डिफरेंट बैंक में डेली करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन होता है, मगर सैटर्डे से भ् दिन तक छुट्टी होने से यह अटक जाएगा। वहीं सिटी के एटीएम से भी डेली करोड़ों रुपए निकाले जाते है। आमतौर पर एटीएम की कंडीशन यह रहती है कि शाम होने के साथ ही लगभग सभी एटीएम खाली होने लगते है। सभी बैंक के एटीएम में डेली फिलिंग की जाती है। ऐसे में सात दिन से अधिक की छुट्टी का मतलब बमुश्किल एक दिन ही एटीएम से पैसा निकल पाएगा। बाकी दिन सिर्फ मायूसी ही हाथ लगेगी। इसलिए जिन लोगों को पैसे की जरूरत हो या फ्यूचर प्लानिंग को देखते हुए जल्द एटीएम से पैसा निकाल लें।

बैंकिंग पर पड़ेगा असर

डेट - डे - कंडीशन - रीजन

ख्8 मार्च - सैटर्डे - बंद - राम नवमी

ख्9 मार्च - संडे - बंद - संडे

फ्0 मार्च - मंडे - खुला - मंडे

फ्क् मार्च - ट्यूज्डे - बंद - इयर इंडिंग

क् अप्रैल - वेंस्डे - बंद - एनुअल बैंक क्लोजिंग

ख् अप्रैल - थर्सडे - बंद - महावीर जयंती

फ् अप्रैल - फ्राइडे - बंद - गुड फ्राइडे

ब् अप्रैल - सैटर्डे - हाफ डे - सैटर्डे

भ् अप्रैल - संडे - बंद - संडे

इयर इंडिंग और एनुअल बैंक क्लोजिंग के साथ कई जयंती पड़ने से बैंक में लगातार छुट्टी पड़ रही है। नौ दिन में सिर्फ मंडे और सैटर्डे को बैंक खुलेंगे।

पीके श्रीवास्तव, ब्रांच मैनेजर, एसबीआई

Posted By: Inextlive