करंट से झुलसे छात्र के इलाज के लिए जमा किया चंदा
- नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का छात्र का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
BADHALGANJ: बड़हलगंज स्थित नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बीएससी कृषि के छात्र नागेन्द्र कुशवाहा की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका इलाज मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड मे चल रहा है। कॉलेज के छात्रों ने उसके इलाज के लिए तीस हजार रुपए जमा किए हैं वहीं कॉलेज प्रशासन ने दस हजार रुपए की मदद की है। बुधवार को छात्र के पिता भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे। छत पर छू गया था तारकुशीनगर जिले के जटहा बाजार के पकहा निवासी धर्मा कुशवाहा नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ता है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। मंगलवार को शाम में छत पर वह हाईटेंशन तार से छू गया था। इससे बुरी तरह झुलस गया। साथ रह रहे साथी उसे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए। डॉक्टर ने रेफर कर दिया। कॉल के एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची तब साथी उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। बुधवार को छात्र के पिता भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में एडमिट छात्र के लिए उसके साथी खुलकर मदद कर रहे हैं।