-बिना वीआइपी नंबरों के सीरीज हो जा रहे समाप्त

-आरटीओ को एक लाख से 50 हजार के नंबरों के खरीदार खोजने वाले नहीं मिल रहे

GORAKHPUR: लग्जरी वाहनों की शोभा बढ़ाने वाले वीआइपी नंबरों के कद्रदान घट गए हैं। कभी एक-एक नंबर के लिए डिपार्टमेंट में मारामारी मची रहती थी। लेकिन अभी तक एक लाख, 50 हजार और 25 हजार के नंबरों का कोई खरीदार सामने नहीं आया है। इससे ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वीआइपी नंबरों से कमाई की मंशा पर पानी फिर गया है। वहीं, पसंदीदा ऑर्डिनरी नंबरों की बुकिंग की सुविधा शुरू होते ही बुक कराने के लिए होड़ लग गई है। केवल एक माह में करीब पचास लोगों ने मनपसंद नंबरों को बुक कराया है।

14 दिन की प्रोसेस

वीआइपी नंबरों की नीलामी का प्रोसेस दो हफ्ते तक चलता है। इसमें चार दिन तक नंबर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलती है। इसके बाद तीन दिन ऑनलाइन नंबरों की बोली लगती है। इसमें जिसका रेट हाई होता है उसे नंबर अलॉट कर दिया जाता है। 14 दिन के अंदर अगर कोई नंबर लेने नहीं आता है तो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नंबर अलॉट कर दिया जाता है।

पहले ही जमा हो जाते हैं एडवांस फीस

नंबरों की नीलामी में शामिल होने के लिए वीआइपी नंबर के तय रेट का वन थर्ड जमा करना होता है। इसके बाद ही कोई नीलामी में शामिल हो सकेगा। नंबर ना मिलने पर जमा एडवांस रकम वापस हो जाती है।

ए ग्रुप के एक लाख

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा इसी साल से वीआइपी नंबरों के नीलामी की प्रोसेस शुरू की गई है। अभी तक ए, बी, सी और डी ग्रुप के नंबरों की कीमत 150000 7500, 5000 और 30000 का तय की गई थी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नए आदेश के अनुसार, अब फोर व्हीलर के ए ग्रुप के वीआइपी नंबरों की बोली एक लाख से और बी ग्रुप के वीआइपी नंबरों की बोली 50 हजार रुपये से शुरू रही है। इसी तरह से टू व्हीलर के ए ग्रुप के नंबरों की बोली 20 हजार और बी ग्रुप की बोली 10 हजार रुपये से शुरू हो रही है।

सी और डी ग्रुप की रेट

फोर व्हीलर के सी ग्रुप की बोली 25 हजार और डी ग्रुप की 15 हजार रुपये से शुरू हो रही है। जबकि, टू व्हीलर के सी ग्रुप पांच और डी ग्रुप की बोली तीन हजार से शुरू हाे रही है।

यह है खास नंबर

1111

2222

3333

4444

5555

6666

7777

8888

9999

आर्डिनरी नंबरों का बुकिंग चार्ज

डेली बुकिंग-12

एक माह में बुकिंग-50

फोर व्हीलर-5000

टू व्हीलर--1000

-----------------

क्लास पुरानी कीमत फोर व्हीलर टू व्हीलर

ए 15000 100000 20000

बी 7500 50000 10000

सी 5000 25000 5000

डी 3000 15000 3000

वीआइपी नंबरों का चार्ज -15000-100000

वर्जन

पहले वीआइपी नंबरों के लिए काफी मारामारी रहती थी लेकिन कोरोना कॉल वीआइपी नंबर लेने वाली की संख्या काफी कम हैं। एक लाख वाले नंबरों पर तीन दिन से किसी ने भी रूचि नहीं दिखाई है।

श्याम लाल, एआरटीओ

Posted By: Inextlive