गोरखपुराइट्स के लिए राहत भरी खबर है. गोरखपुर में टमाटर के भाव गिर गए हैं. आसमान छू रही टमाटर की कीमतें एक बार फिर कम होने लगी है. फुटकर में दो सौ रुपए प्रति किलो के पार पहुंची चुके टमाटर के भाव रविवार को महेवा थोक मंडी में 20 से 25 रुपए प्रति किलो रहा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। फुटकर बाजार में टमाटर का भाव 40 रुपए प्रति किलो बिक रही है। फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि इस समय मंडी में पहले के मुकाबले टमाटर की आवक बढ़ी है। वर्तमान मंडी में आठ से 10 गाडिय़ों की आवक है। उन्होंने बताया कि इस समय महाराष्ट्र, कर्नाटक से टमाटर की आवक बढ़ी है। ऐसे में थोक मंडी में कीमतें 20 से 25 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। वहीं, फुटकर में 40 से 60 रुपए प्रति किलो टमाटर बिक रहा है। विक्रेता संजय ने बताया कि टमाटर की आवक बढऩे से कीमत कम होनी शुरू हुई हैं। फुटकर में भाव में कमी आई है। इसलिए लोगों को महंगे टमाटर से राहत मिली है।बढ़ गई खरीदारी


महेवा मंडी पहुंचे ग्राहकों को सब्जियों के भाव में नरमी दिखी तो उनके चेहरे खिल उठे। टमाटर की कीमत कम होने की जानकारी पर कुछ ग्राहकों ने पसेरी भर तो कुछ ने किलो भर लिया। साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी कम होने से ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। बाजार में सब्जी खरीद रही अनुराधा, नीतू और सुधा सिंह ने कहा कि टमाटर के दाम बढऩे के बाद से ही किलो की जगह पाव भर खरीदना शुरू कर दिया था, अब मंडी में टमाटर की आवक बढऩे से दाम कम हुए तो किलो भर खरीद लिया। दूसरी सब्जियों के दाम भी घटेएक तरफ जहां टमाटर के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर दूसरी हरी सब्जियों के दाम भी घटे हैं। परवल और भिंडी जैसी सब्जियां 10-30 रुपए किलो के बीच बिक रही हैं, वहीं फुटकर मार्केट की बात की जाए तो भिंडी 30-40 के बीच और परवल 40-50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। वहीं कमो-बेश नेनुआ और करैले का दाम भी इसी के आसपास है। हरी मिर्च भी थोक मंडी में 25 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है, वहीं फुटकर मार्केट में इसकी कीमत 40-50 रुपए प्रति किलो के बीच है। हरी सब्जी थोक मंडी फुटकर टमाटर 20-25 40-60परवल 20-40 40-50भिंडी 10-15 30-40

गोभी 30-40 100-120बंद गोभी 25-30 80-100हरा मिर्च 25-30 40-50नेनूआ 15-20 30-40सतपुतिया 15-20 30-40करैला 15-20 30-40(नोट-प्रति किलो रुपए के भाव से)

Posted By: Inextlive