- पब्लिक को नहीं मिल पा रहा था पैसा

- समझाबुझाकर पुलिस ने कराया शांत

GORAKHPUR: बैंकों के समय से न खुलने, नकदी न मिलने से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। बेलीपार कस्बे में गोरखपुर-वाराणसी हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक हाइवे पर आवागमन ठप रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस मुस्तैद है।

बैंक न खुलने की बात पर भड़के

बेलीपार एरिया के बिस्टौली खुर्द में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र है। कस्बे में पूर्वाचल बैंक की ब्रांच है। दोनों जगहों पर रुपए की कमी की वजह से ताला नहीं खुल पा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे ग्राहक बैंक पर पहुंच गए। लोगों ने करीब दो घंटे तक बैंक खुलने का इंतजार किया। इस दौरान किसी ने बताया कि कैश के अभाव में बैंक नहीं खुलेगा तो लोग भड़क गए। रुपए के लिए भटक रहे लोग सड़क पर जमा हो गए। लोगों ने गोरखपुर-वाराणसी हाइवे पर आवागमन ठप कर दिया। रास्ता बंद होने पर दोनों तरफ दो किलोमीटर तक गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे यूपी 100 के कर्मचारियों ने पब्लिक को समझाबुझाकर शांत कराया। करीब 45 मिनट बाद आवागमन शुरू हो सका।

भुगतान के लिए पुलिस को बुलाया

शहर के साथ ही देहात एरिया में लोगों को बैंक से भुगतान लेने में प्रॉब्लम आ रही है। गोला एरिया के जानीपुर स्थित पूर्वाचल बैंक की ब्रांच दो दिन से भुगतान नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को बैंक पहुंचे लोग परेशान हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस कर्मचारियों ने जल्द ही कैश उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि जिले के बैंकों में नकदी न पहुंचने से प्रॉब्लम खड़ी हो रही है। मंगलवार को कैंपियरगंज एरिया में बैंक में प्रॉब्लम होने पर हाइवे जाम कर लोगों ने प्रदर्शन किया था। वहीं, गुरुवार को बेलघाट कस्बे में भी हो हल्ला हुआ था।

Posted By: Inextlive