-तीन घंटे में सूरजकुंड एरिया में दो जगह पब्लिक ने किया प्रदर्शन

-पिछले 15 दिन से इस एरिया में है पानी की प्रॉब्लम

GORAKHPUR: गर्मी आते ही शहर में पानी के लिए हाहाकार शुरू हो गया है। लोग अब शहर में पानी के लिए सड़क पर उतरने लगे हैं। सूरजकुंड के आधे एरिया में 15 दिन से पानी की प्रॉब्लम को लेकर परेशानी नागरिकों ने दो जगहों पर चक्का जाम कर दिया। गुस्साए नागरिकों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारे लगाए और दो घंटे तक दोनों जगह सड़क पर जाम करके बैठे रहे। सुबह 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक दोनों जगह चक्का जाम रखा। ढ़ाई घंटे बाद जब मौके पर जलकल के अधिकारी पहुंचे और 2.20 बजे ट्यूबवेल चालू हुआ तब पब्लिक ने रास्ता खोला।

15 दिन से झेल रहे हैं प्रॉब्लम

सिधारीपुर और सूरजकुंड पिछले 15 दिन से पानी की प्रॉब्लम हो रही है। 10 अप्रैल को पब्लिक ने पार्षद के घर हंगामा हुआ तो खुद ही पार्षद ने सिधारीपुर का मिनी ट्यूबवेल जाकर चालू कराया। यही हाल नेतीजी सुभाषचंद बोस नगर कॉलोनी का रहा। यहां भी आधे एरिया में पिछले 10 दिन से पानी की समस्या बनी हुई थी। पार्षद के पास पब्लिक कंप्लेन कर रही थी तो वह वार्ड की सीमा तय कर रहे थे। आखिर जब पब्लिक ने जब शनिवार को नेताजी सुभाष चंद बोस की मूर्ति के पास रोड पर ईट रखकर चक्का जाम किया तो सभी की नींद खुल गई।

आगे है बहुत बड़ा संकट

नगर निगम के जिम्मेदाराें को भले ही यह आंदोलन बहुत छोटा लग रहा है, लेकिन सूरजकुंड के सिधारीपुर में आने वाले समय में बहुत बड़ा संकट आने वाला है। यहां के रहने वाले जमशेद उर्फ जिद्दी का कहना है कि सिधारीपुर में बीस हजार आबादी ऐसी है जो डेली मजदूरी करते हैं और उसी पर उनका जीवन चलता है। उनके यहां पांच साल पहले लगा 120 फीट गहरा हैंडपंप पानी देना बंद कर दिया है। ऐसे में यह पूरा परिवार जलकल के ही पानी पर निर्भर है। जब भी कभी ट्यूबवेल बंद होता है यहां पानी के लिए हाहाकार मच जाता है। वहीं नेताजी सुभाष चंद बोस नगर के गोपाल का कहना है कि यहां भी पानी का लेवल 180 फीट से नीचे चला गया है। ऐसे में पानी के लिए अब यहां संकट शुरू हो गया है।

दो बड़े और दो मिनी ट्यूबवेल

सिधारीपुर, सूर्यकुंडधाम आवास विकास कॉलोनी और नेताजी सुभाष चंद बोस नगर कॉलोनी में पानी सप्लाई करने के लिए चार ट्यूबवेल लगे हुए हैं। जिसमें दो बड़े ट्यूबवेल नेताजी सुभाष चंद बोस नगर और दो मिनी ट्यूबवेल सिधारीपुर में लगे हुए हैं। इस एरिया की कुल आबादी लगभग दो से तीन लाख के लगभग है। जलकल के रिकार्ड की माने तो इसमें लगभग एक लाख ऐसे हैं जो केवल जलकल के पानी पर ही निर्भर हैं। ऐसे में जब भी जलकल की पानी सप्लाई शुरू होती है, लोग मोहल्ले के हैंडपंपों पर पानी के लिए लाइन लगा देते हैं।

वर्जन

पानी की प्रॉब्लम को लेकर सिधारीपुर और नेताजी सुभाष चंद बोस नगर कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया था। मौके पर हम लोग पहुंचे और पानी की सप्लाई चालू कराया। बिजली कटौती के कारण पानी की प्रॉब्लम हुई थी।

-पीएन मिश्रा

सहायक अभियंता जलकल

Posted By: Inextlive