उरुवा बाजार में समस्याओं का अंबार
- बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव
- लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश URUVA BAZAR: उरुवा कस्बा के लोग इन दिनों तमाम मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यहां नाली, खड़ंडा, पानी, शौचालय, बिजली , जलनिकासी आदि की दिक्कत चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे कस्बे में गंदगी का ढेर लगा है। वहीं, जलनिकासी की व्यवस्था ना होने के चलते उरुवा चौराहा पर कीचड़ फैल गया है। जनप्रतिनिधियों से मिला सिर्फ आश्वासनउरुवा बाजार व बेलासपुर ग्राम सभा मिलाकर कस्बे की आबादी लगभग 12 हजार से ऊपर है। इसके अंतर्गत कुशलदेईया, मंझरिया, टांडी, डिहवा, घुचियारी, किशुनपुर और नव सृजित ग्राम पंचायत बेलासपुर आता है। क्षेत्र के पूर्णमासी यादव, विरेन्द्र यादव, बजरंगी मोदनवाल, बेचई यादव, मोहित यादव आदि लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ यहां की जनता को छलने का कार्य किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय नेताओं ने यहां के लोगों को रिझाने व वादों का खेल शुरू कर दिया है। लेकिन समस्याओं के बारे में पूछने पर जनप्रतिनिधि निरुत्तर हो जा रहे हैं।
दिग्गजों का है गढ़पूर्व विधायक व सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खां उरुवा से मात्र तीन किमी की दूरी के निवासी है। वहीं, इसे वर्तमान विधायक राजेश त्रिपाठी का भी गढ़ माना जाता है। इसके अलावा एमएलसी सीपी चंद, वर्तमान सांसद कमलेश पासवान, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित कई नेता इस क्षेत्र में सक्रीय रहते हां। इसके बावजूद इस कस्बे का रुका विकास हैरानी की बात है।