सड़क किनारे लगा दी मिट्टी की ढेर
- नगर क्षेत्र में चल रहा है इंटरलॉकिंग कार्य, महीनेभर से अधिक समय से रोड पर पड़ी है मिट्टी
PIPRAICH: नगर पंचायत कार्यालय के निकट ताजपिपरा तिराहे से चुंगी तिराहे तक लगभग 1200 मीटर लंबी सड़क के दोनों पटरियों पर नगर सुंदरीकरण योजना के तहत इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। तीन संस्थाएं मिल कर इस कार्य को करवा रही हैं। कार्य के दौरान सड़क के दोनों तरफ़ खोदी गई मिट्टी का ढेर रख दिया गया है। जिससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी गिरी होने के कारण रोज इस रास्ते पर घंटों जाम की स्थिति बनी रह रही है। इस समस्या पर जिम्मेदारों कि चुप्पी के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है। रोड हो गई संकरीउपनगर पिपराईच के बाजार से होकर गुजरने वाली सड़क के काफी संकरा होने से आए दिन जाम लगा रहता था। जिस कारण इस समस्या से निजात के लिए नगर पंचायत ने लगभग सवा पांच करोड़ की लागत से सात मीटर चौड़ी कबाड़ी रोड बाईपास का निर्माण कराया था। अब इसके सुंदरीकरण के लिए दोनों तरफ इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। कार्य होने की वजह से सड़क के किनारों पर मिट्टी का ढेर रखे जाने से गढ़वा चौराहे व ताजपिपरा चौराहे पर आए दिन जाम लग जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हवा व बड़े वाहनों कि तेज रफ्तार से मिट्टी उड़ती है जिस कारण दुकानें व मकान गंदे हो रहे हैं। साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। आए दिन लंबा जाम लगने से स्थानीय पुलिस का सहारा लेना पड़ता है और पुलिस को भी जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
जब निर्माण कार्य होता है तो थोड़ी बहुत परेशानी होती है। ठेकेदार से सड़क किनारे से मलबा हटाने के लिए कहा जाएगा। - बेचना देवी, अध्यक्ष, नगर पंचायत