- नगर निगम ने सिटी में लगाए थे चार हजार डस्टबिन

- 1500 के आस पास हो गए है गायब, कई टूटे तो कई हो गए हैं चोरी

- कूड़ा कहां फेंक इसलिए पब्लिक भी हो रही परेशान

नगर निगम ने सिटी में लगाए थे चार हजार डस्टबिन

- क्भ्00 के आस पास हो गए है गायब, कई टूटे तो कई हो गए हैं चोरी

- कूड़ा कहां फेंक इसलिए पब्लिक भी हो रही परेशान

GORAKHPUR: GORAKHPUR: कोरोना संक्रमण में नगर निगम ने सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी। सफाईकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई। अब इस सफाई व्यवस्था में खलल पड़ने लगी है। नगर निगम की ओर से लगाई गई डस्टबिन जगह-जगह से गायब हो गई है, वहीं इसकी वजह से अब कूड़ा भी सड़कों पर ही फेंका जाने लगा है। सिटी में लगाए गए ज्यादातर डस्टबिन टूट चुके हैं नहीं तो वह गायब हो चुके हैं। इसकी वजह से मोहल्ले वालों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि देखरेख के अभाव में करीब क्भ्00 डस्टबिन गायब हो गए है।

खाली प्लाट पर बिखरा रहता है कूड़ा

शहर की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा निस्तारण की है। लंबे समय से कूड़ा निस्तारण की कोई इंतजाम नहीं हो सका है। शहर में जितना कूड़ा होता है उसमें महज म्0 परसेंट ही उठ पाता है। जो उठता भी है उसे भी शहर की सीमा के आसपास नदी किनारे या खाली जगहों पर गिरा दिया जाता है। लोग भी कूड़े को कहीं भी फेक देते हैं। इसे देखते हुए नगर निगम ने सिटी के भीड़भाड़ वाले एरिया और प्रमुख चौराहों के अलावा सड़कों के किनारे करीब चार हजार डस्टबिन लगाए थे। दुकानों और रेस्टेरेंट के सामने भी डस्टबिन रखवाए गए। लेकिन इस पूरी मुहिम के कुछ माह बाद ही गायब हो गए या टूट गए या चोरी हो गए।

नशा करने वाले बेच दे रहे हैं डस्टबिन

जिम्मेदारों की मानें तो नगर निगम ने डस्टबिन शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों, दुकानों और रेस्टोरेंट के सामने रखवाया था। लेकिन नशा करने वाले कुछ लोग डस्टबिन उखाड़ कर बेच देते हैं। डस्टबिन की सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने की वजह से दिनों दिन कम होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं कई ऐसे कूड़ेदान है जो पूरी तरह से टूट चुके हैं या गायब हो चुके हैं।

--------------

ध्यान देने की बात -

- शहर में जब कोई वीआईपी आता है तो सफाई अभियान चलता है।

- कई इलाके में डस्टबिन टूट कर अलग हो गए है सड़क पर कूड़ा फैला रहता है।

- वार्डो में लोग खाली प्लॉट में कूड़ा फेकने को मजबूर है।

- कई मोहल्लों में कूड़ा कलेक्शन का कार्य नहीं हो रहा है।

- नियमों की अनदेखी पर मकान मालिक पर जुर्माने की कार्यवाही भी होती है।

-हर दुकान और रेस्टोरेंट के सामने डस्टबिन होना चाहिए, नहीं तो जुर्माने की कार्यवाही का प्रावधान हे।

शहर में डेली उठता है कूड़ा -भ्0 से म्0 मीट्रिक टन

कूड़ा पड़ाव केंद्र--क्0

अस्थाई कूड़ा पड़ाव केंद्र-ब्7

शहर में लगाए गए डस्टबिन करीब-ब्000

Posted By: Inextlive