- कुआनो नदी के बनकटा घाट पर पक्का पुल निर्माण के लिए पब्लिक का आंदोलन जारी

URUVA BAZAR: गोरखपुर-संतकबीर नगर सीमा से गुजरी कुआनो नदी के बनकटा घाट पर पक्के पुल निर्माण की मांग को लेकर जारी आंदोलन के तीसरे दिन आंदोलनकारियों के समर्थन में स्थानीय लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। आंदोलनकारी नदी में ही मंच लगाकर अनशन पर बैठे हैं। इसलिए आंदोलन को जल सत्याग्रह का नाम दिया है।

नहीं आया कोई अधिकारी

अनशन कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष विंध्याचल आजाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बुधवार को धरना दिया। दिन पर बड़ी संख्या में लोग जमे रहे। हालांकि इसके बाद भी कोई अधिकारी उनकी मांगों को सुनने नहीं पहुंचा। इस दौरान आयोजित सभा में विश्व हिन्दू संघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति, पूवरंचल विकास मंच के तहसील अध्यक्ष जवाहर जायसवाल ने कहा कि विकास के साथ मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जल समाधि की धमकी

आंदोलन का समर्थन कर रहे जीतू, राम प्रकाश चन्द, किरण जायसवाल, हरेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, झिनक निषाद, करुणाकर सिंह, विष्णु सहाय, वशिष्ठ मिश्र, रामचेत, रामममिलन, केशव सिंह, सुभाष सिंह, विवेक सिंह, तारा सिंह, संजय सिंह, अजित सिंह आदि ने कहा कि तीन दिन बाद भी आंदोलनकारियों को सुनने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इससे पता चलता है कि अधिकारी कितने असंवेदनशील हैं। यदि उनकी मांगें नहीं सुनी जाती हैं तो जल्द ही वे जलसमाधि का निर्णय लेंगे।

----------

राप्ती पर पुल निर्माण के लिए भी आंदोलन का ऐलान

PEPPEGANJ: कैंपियरगंज अन्तर्गत राप्ती नदी के बढ़या ठाठर घाट पर निर्माणाधीन पुल का काम पूरा कराने के लिए भी पब्लिक आंदोलन के मूड में आ गई है। मेहदावल संतकबीर नगर मार्ग पर स्थित पुल का शिलान्यास 15 जनवरी 2010 को ही मुख्यमंत्री ने किया था। लेकिन 2012 में से निर्माण कार्य बंद है। क्षेत्रीय लोगों ने इसके खिलाफ 1 व 2 जून को धरना की घोषणा की है।

देंगे धरना

कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग जय प्रकाश यादव ने बताया कि पुल यहां के पब्लिक की जरूरत है लेकिन राजनीति में विकास की बलि दी जा रही है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पब्लिक के साथ दो दिनों तक धरना दिया जाएगा। उसके बाद भी यदि अधिकारी नहीं सुनते हैं तो इसके खिलाफ व्यापक जन आंदोलन चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive