Public Approval Rating : झंगहा, चौरीचौरा, उरुवा बाजार थाने की परफॉर्मेंस खराब
गोरखपुर (ब्यूरो)।जनवरी माह में पब्लिक ने झंगहा, चौरीचौरा, तिवारीपुर, शाहपुर और उरूवा बाजार थाने की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, जिससे ये थाने रेटिंग में नीचे पायदान पर खिसकने के साथ ही बॉटम में शामिल हो गए हैं। हालांकि, अभी तक जिन थानों की अच्छी परफॉर्मेंस आई है। उन्हें न तो पुरस्कार मिला है आर न ही बॉटम-5 थानों पर कोई एक्शन हुआ है। ऐसे में अब देखना है कि साल 2023 में यह सिस्टम कितना असरदार साबित होता है।बॉटम में आए पांच थानों की रैंकिंगबॉटम आए पांच थानों में झंगहा 28, चौरीचौरा 27, तिवारीपुर 26, शाहपुर 25 और उरूवा बाजार 24 वें पायदान पर है। इन थानों को बॉटम लिस्ट में डाला गया है। बॉटम में लगातार तीन बार आने पर थानेदार पर कार्रवाई हो सकती है। इसलिए फरवरी माह में इन थानों को अपनी रैंकिंग में सुधार लाना होगा। ये हैं टॉप 5 थाने
जनवरी माह में पांच थाने टॉप पर हैं। पीएआर सिस्टम से मिले पब्लिक के फीडबैक के आधार पर पहले स्थान पर कोतवाली थाने ने जगह बनाई है। दूसरे नंबर पर कैंपियरगंज, तीसरे पर कैंट, चौथे पर बेलघाट और पांचवें नंबर पर गगहा थाना है। टॉप 5 थानों की पब्लिक अप्रूवल रेटिंग
थाना रेटिंगकोतवाली 86.09 परसेंटकैंपियरगंज 85.12 परसेंटकैंट 83.69 परसेंटबेलघाट 82.58 परसेंटगगहा 75.57 परसेंटमिले पब्लिक के वोटपीएआर की रैंकिंग में भले ही कोतवाली नंबर 1 पर है। लेकिन सबसे अधिक वोट पाने वाला थाना बेलघाट है। बेलघाट को 3213, झंगहा 2908, कैंपियरगंज 1696, कैंट 1124 और कोतवाली थाना को केवल 997 वोट ही मिले हैं। पांच पिलर्स पर लिए जाते हैं वोटपीएआर सिस्टम के तहत पांच पिलर्स पर पब्लिक का वोट लिया जाता है। इसमे आईजीआरएस, एफआईआर, टविटर पोल, डाएरेक्ट पोल, पासपोर्ट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट के मद में पब्लिक से वोट मांग जाते हैं। जिसमे पब्लिक अपना अलग-अलग फीडबैक देती है। अपराध घटे और टॉप में आए थानेनंबर वन पर जगह बनाने वाले थाने कोतवाली में अपराध का ग्राफ सबसे नीचे है। इसी तरह कैंपियरगंज, कैंट, बेलघाट और गगहा अपराध के बाद खुलासा करने में तेज हैं। जिससे पब्लिक ने इन्हें टॉप पर पहुंचाया है।
टॉप 5 थानों की लिस्ट तैयार है। उनके थानेदारों को सम्मानित किया जाएगा। पब्लिक से फीडबैक लेने का फायदा ये रहा कि सभी थाने की कार्यप्रणाली में सुधार आया है। अखिल कुमार, एडीजी जोन