जो अफसरों ने दिखाया वही देखा पीएस ने
-जीडीए सभागार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी खाद्य एवं रसद ने ली मीटिंग
-टैक्स वसूली में लेटलतीफी से दिखे नाराज, बीज की कालाबाजारी, तस्करी पर अधिकारी रखें निगाहGORAKHPUR: खाद्य एवं रसद विभाग पिछले कुछ माह से लगातार विवादों में है। कभी चीनी का बड़ा खेल उजागर हो रहा है तो कभी पदोन्नति में हुई बड़ी गड़बड़ी का। अफसरों की मनमानी तो आए दिन नजर आती है। कुशीनगर में चार माह से ट्रांसफर के बावजूद एक अधिकारी डटे हुए हैं। आलाधिकारी इस मामले में कार्रवाई कर उन्हें रिलीव करने के बजाए एक्स्ट्रा चार्ज देकर उनका कद बढ़ा रहे हैं। मगर यह सब सिटी आए खाद्य एवं रसद विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएम मीना को नजर नहीं आया। वे सिर्फ अधिकारियों के दिखाए रास्ते पर चलते रहे। उन्होंने सिर्फ उन्हीं मामलों की समीक्षा की, जिसके बारे में अधिकारियों ने बताया। हालांकि उन्होंने पब्लिक की प्रॉब्लम को लेकर मीटिंग कर लोहिया गांव गोपालपुर में चौपाल भी लगाई। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष बल दें।
टैक्स वसूली से नाराज दिखेजीडीए सभागार में हुई मीटिंग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएम मीना ने टैक्स वसूली को लेकर समीक्षा की। जिसमें इंटरटेनमेंट टैक्स, सेल्स टैक्स के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि टैक्स वसूली समय पर होनी चाहिए। कब्रिस्तान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि भ्7 के सापेक्ष फ्म् कार्य पूर्ण हो चुके है। बाकी कार्य फ्क् दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। अगर समय पर कार्यदायी संस्था कार्य पूरा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसलिए वे आने वाली प्रॉब्लम को जिला प्रशासन को अवगत कराएं।
7ख् घंटे के अंदर चेंज करें ट्रांसफॉर्मरप्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएम मीना ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रूरल एरिया में 7ख् घंटे के अंदर ट्रांसफॉर्मर चेंज कर दें। डॉ। लोहिया ग्राम की समीक्षा करते हुए कहा कि दिसंबर के फर्स्ट वीक से काम स्टार्ट हो जाएगा। इसके लिए लाइनचार्ट बन गया है। सर्वे कार्य भी पूर्ण हो चुका है। सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे रिटायर अधिकारी और कर्मचारी की समस्या की समस्या को देखते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने सभी अधिकारियों को मामले गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रिटायर के एक साल पहले से ही सभी कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। ताकि उन्हें भटकना न पड़े। राजकीय नलकूपों के संचलन ठीक रखने और नहरों से सिल्ट सफाई समय से कराने का सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। स्वच्छ शौचालय के तहत फ्8 गांव में भ्ख्ब्ब् शौचालय बनने हैं। इसमें से फ्म्0फ् बन चुके है। मीटिंग में जिलाधिकारी रंजन कुमार, एसएसपी आरके भारद्वाज, सीडीओ कुमार प्रशांत, नगर आयुक्त आरके त्यागी, एडीएम प्रशासन सुरेश चंद्र तिवारी, एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
--------------- चौपाल लगा सुनी समस्याएंप्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएम मीना समीक्षा बैठक करने के बाद पिपराइच विकास खंड के लोहिया गांव गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विकास कार्यो का जायजा लेने के साथ चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। गोपालपुर गांव संपर्क मार्ग से जुड़ा है। यहां ख्00 शौचालय बने हैं, ब्भ् इंदिरा आवास बने हुए है जबकि क्ख् नए स्वीकृत है। गांव में तीन लोगों को लोहिया आवास भी मिला है। फ्9 इंडिया मार्का-ख् हैंडपंप लगा है, जो चालू हालत में है। पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत क्भ् सोलर लाइट लगी है। गांव में क्भ्भ् बिजली कनेक्शनधारक है। चौपाल में ग्रामीणों ने धान क्रय केंद्र बंद होने की कंपलेन की। इस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी से पूछा। उन्होंने बताया कि गांव में दो क्रय केंद्र है। क्रय केंद्र बंद होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये नियमित रूप से खुलना चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि वे साफ सुथरा धान क्रय केंद्र ले जाएं। डैमेज धान न लाएं। कौशल विकास मिशन योजना के तहत कराए जा रहे फ्री ट्रेनिंग में कम संख्या होने पर डीएम रंजन कुमार ने युवाओं से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ये जॉब के लिए फायदेमंद है। जल्द तहसील स्तर पर भी ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे।
---------- बाक्स- तैयारी नहीं की क्या? जीडीए सभागार में चल रही समीक्षा बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बीएम मीना ने टैक्स वसूली के बारे में पूछना शुरू किया। पहले इंटरटेनमेंट टैक्स के बारे में पूछा। फिर सेल्स टैक्स के बारे में पूछा तो वहां मौजूद ज्वाइंट कमिश्नर ने जवाब देना शुरू किया। मगर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुछ पूछ रहे थे तो सेल्स टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर जवाब कुछ दे रहे थे। इस पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नाराज हो गए और कहा कि तैयारी कर के नहीं आए हो क्या? अब मीटिंग में आना तो पूरी तैयारी के साथ आना। इनको भी तो देखो पीएस साहबचीनी का घालमेल - चीनी के चल रहे बड़े खेल का मामला कई बार उजागर हो चुका है। कई जिलों में चीनी मानक से काफी कम आ रही है। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जिन्हें हर माह मानक से कहीं अधिक चीनी मिल रही है। आख्रिर इन मामलों की जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।
अंगद पांव है कुशीनगर सीनियर इंस्पेक्टर - कुशीनगर के सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रूपेश सिंह का ट्रांसफर चार माह पहले हो चुका है। रूपेश सिंह के पास ही डिप्टी फूड मार्केटिंग ऑफिसर का चार्ज भी है। इस मामले में अधिकारी उन्हें रिलीव करने के बजाए सारे अधिकार दे रखें है। विभाग के लोगों का कहना है कि रूपेश सिंह आरएफसी के करीबी हैं। पदोन्नति के घालमेल का क्या हुआ - रीजनल फूड कंट्रोलर ऑफिस में क्लास-ब् से क्लास-फ् में प्रमोशन होना था। इसके लिए कंप्यूटर टेस्ट के साथ इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट डिक्लेयर होनी थी। कंप्यूटर टेस्ट ख् घंटे में ब् कंप्यूटर पर ब्ख् लोगों का हो गया। साथ ही नियम विरुद्ध भी एक नॉन गैजेटेड ऑफिसर को रखा गया। इस मामले का खुलासा होते ही प्रमोशन लिस्ट कैंसिल कर दी गई। आरएफसी ने उच्च स्तरीय जांच कराने के नाम पर इस पूरे मामले पर लीपापोती कर दी। सस्ते ऑफिस का क्या - रीजनल फूड कंट्रोलर ऑफिस जीडीए में किराए पर चल रहा है। जिसका किराया बहुत महंगा है। इसलिए विभाग ने जल्द से जल्द कम रेट पर दूसरा ऑफिस तलाशने का आदेश दिया था। यह आदेश काफी पुराना हो चुका है। मगर अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।