- पांच मार्च को जेई और एक्सईएन में हुआ था विवाद

- विवाद के बाद एक्सईएन ने पांच जेई पर दर्ज कराया था मुकदमा

GORAKHPUR: चीफ इंजीनियर ऑफिस मोहद्दीपुर में धरना दे रहे अवर अभियंताओं ने सोमवार की देर शाम अपनी हड़ताल वापस ले ली। पांच मार्च से गोलघर के एक्सईएन एके श्रीवास्तव पर कार्रवाई की मांग को लेकर वह धरने पर थे। चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने अवर अभियंताओं को समझाया और उनकी बात को मानते हुए अवर अभियंताओं ने हड़ताल वापस ले ली। अभियंता संघ सोमवार की देर रात तक मीटिंग करके रणनीति बनाते रहे, वहीं गोलघर के जेई पर विपिन सिंह भी कर्मचारियों ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा।

कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम

बिजली विभाग विवादों का पिटारा एक-एक कर खुलता जा रहा है। सोमवार अवर अभियंताओं ने हड़ताल वापसी की घोषणा की। इस बीच कर्मचारियों ने गोलघर के जेई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन ने चीफ इंजीनियर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपकर जेई पर कार्रवाई की मांग की। मोर्चा संगठन के कुलदीप श्रीवास्तव ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि कर्मचारियों ने जब बयान दिया था, तो विपिन सिंह ने कर्मचारियों को धमकी दी थी। वहीं एसई आरआर सिंह ने भी विपिन सिंह के खिलाफ चीफ इंजीनियर को पत्र लिख दिया है।

Posted By: Inextlive