- नगर पंचायत गोला के चेयरमैन ने एसएसपी से की शिकायत

- चंदन के साथी राणा सिंह ने किया था तीन बार फोन

- बाराबंकी जेल में जाकर चंदन से मुलाकात का बना रहा दबाव

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जेल में बंद अपराधियों के नाम से रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आया है। डॉक्टर से रंगदारी के मामले में पुलिस अभी सुराग लगा भी नहीं सकी थी कि बाराबंकी जेल में बंद चंदन सिंह के नाम पर फिर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत की गई है। गोला के नगर पंचायत चेयरमैन गिरधारी लाल ने एसएसपी से मिलकर लिखित शिकायत की है कि चंदन सिंह उनसे रंगदारी मांग रहा हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि 25 नवंबर को 8 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम चंदन का साथी राणा सिंह बताया। उसने धमकी देते हुए कहा कि बाराबंकी जेल में जाकर चंदन से मुलाकात करो नहीं तो दस दिन के भीतर तुम्हें गोलियों से भून दिया जाएगा। जिस नंबर से पहली कॉल आई, उसी नंबर से चंदन के साथी ने दो बार और कॉल की, हर बार रंगदारी की डिमांड की। हालांकि चेयरमैन ने अपनी तहरीर में रंगदारी की रकम का जिक्र नहीं किया है।

एसओ के सामने भी आया था फोन

चेयरमैन ने एसएसपी को बताया कि जब वह शांति समिति के बैठक में शामिल होने गोला थाना गए थे, तभी उनके मोबाइल पर कॉल आई थी। तब उन्होंने अपना मोबाइल एसओ रामपाल को थमा दिया था। कॉल करने वाले की एसओ से बात भी हुई थी। गोला एसओ का कहना है कि चेयरमैन ने मौखिक शिकायत की थी। चेयरमैन की मानें तो दो साल पहले भी उन्हें रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल किए गए थे, तभी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। एसएसपी आरके भारद्वाज ने मामले की जांच पड़ताल के लिए एसओ गोला को निर्देश दिया है। पुलिस उस नंबर की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है जिससे कॉल आई थी।

क्रिमिनल्स के टारगेट पर सिटी के व्यापारी

एक तरफ पकड़े गए माओवादियों के निशाने पर सिटी के कई डॉक्टर्स हैं, दूसरी तरह शातिर क्रिमिनल्स व्यापारियों और डॉक्टरों पर रंगदारी का दबाव बना रहे हैं। बाराबंकी जेल में बंद चंदन को तन्हाई में रखे जाने की जानकारी दी जाती रही है जबकि चंदन के नाम से लगातार रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं ने जेल और पुलिस, दोनों की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी आरके भारद्वाज ने बाराबंकी जेल में बंद चंदन के संबंध में उच्च स्तर पर अफसरों को भी जानकारी दी है जिसके बाद चंदन के नेटवर्क की गोपनीय स्तर पर पड़ताल भी की जा रही है। नर्सिग होम संचालक से रंगदारी मामले में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जबकि एसएसपी का कहना है कि इस मामले में दो लोगों को ट्रेस किया गया हैं।

चेयरमैन ने रंगदारी मांगने की शिकायत थाना स्तर पर नहीं की हैं। इस मामले की जानकारी उन्होंने एसएसपी से मिलकर दी है। एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

राम पाल यादव, एसओ गोला

Posted By: Inextlive