Gorakhpur News : टमाटर समेत 3 लुटेरों की 2 करोड़ 5 लाख की संपत्ति जब्त
गोरखपुर (ब्यूरो)। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत हुआ है। तीनों ने अपराध की कमाई से अपने परिजनों के नाम से मकान बनवाया था। तीनों जब्त मकान की कीमत पुलिस के अनुसात 2 करोड़ 5 लाख रुपए है।
पुलिस के अनुसार तीनों शातिर लुटेरे हैं। इनपर डकैती का मुकदमा है। ये गैंगेस्टर वीरेंद्र कसौधन के गुर्गे है। इनका गैंग हवाला का धंधा करने वाले व्यापारियों को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम देते है। तीनों कई बार जेल जा चुके है। कुछ माह पहले इन लोगो ने महराजगंज के एक व्यापारी का हवाला का लाखों रुपया चिलुआताल में लूट लिया था। जिसमें जेल गए थे। वहीं रुस्तमपुर में भी लाखों की डकैती कर चुके है। इसके बाद इनपर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। अभी दस दिन पहले ही वीरेंद्र की संपत्ति जब्त हुई थी। इसी क्रम में इन तीनों की संपत्ति जब्त हुई है। टमाटर पर 17, मनोज चौहान पर 28 व बहादुर पर 11 मुकदमे दर्ज हैं।तीनों के तीन मकानों को चिन्हित कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया है। आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी। मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ