कमिश्नर ने दिलाई मतदान की शपथ
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर हुआ कार्यक्रम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : मतबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को अपने मत के अधिकार का यूज करना होगा। एक मत का भी मूल्य है, इस बात को हर मतदाता को जानना होगा और अपने मताधिकार का यूज जरूर करना चाहिए। यह बात कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने कही। कमिश्नर राकेश कुमार ओझा सेंट एंड्रयूज कॉलेज के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट एंड्रयूज कॉलेज और एडी गर्ल्स कॉलेज के स्टूडेंट्स के कल्चरल प्रोग्राम के साथ हुआ। 68 हजार नए मतदाता कर सकेंगे अपने मत का इस्तेमालकमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बन कर इसे सफल बनाए। जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि जिले में 68 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिनका फोटोयुक्त पहचान पत्र डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। निर्वाचन में भागीदारी बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, वैसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कुमार प्रशांत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश, एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल जेके लाल आदि मौजूद रहे।