- झंगहा में एक मासूम को फेंक गए थे अपहरणकर्ता

- बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस की कई टीम

GORAKHPUR: खूनीपुर मोहल्ले से मासूमों का अपहरण प्रोफेशनल गैंग ने किया है। गैंग के मेंबर्स बच्चों को चुराकर बेचते हैं। पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। एसएसपी ने कहा कि अलग-अलग टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हैं। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

झंगहा एरिया में बच्चे को फेंक गए बदमाश

बेलीपार एरिया के दक्षिणी कोलिया निवासी प्रकाश के चार साल के बेटे राहुल और दो साल के बेटे सागर का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। ख्ख् मई की शाम चार बजे बच्चों का अपहरण हुआ। रात में करीब नौ बजे झंगहा एरिया के भगना ईट भट्ठा के पास बदमाशों ने चार साल के राहुल को फेंककर बदमाश फरार हो गए। इस मामले में प्रकाश ने खूनीपुर निवासी असगर, उसके दोस्त अनीस और महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बच्चों का अपहरण करने वाला गैंग एक्टिव

पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रकाश किसी को फिरौती देने लायक नहीं है। उसकी माली हालत से साबित हो गया कि फिरौती के लिए अपहरण नहीं हुआ। किसी बदमाश ने उससे संपर्क भी नहीं किया। उधर बदमाशों की लोकेशन खलीलाबाद में मिली। यह सामने आया कि खलीलाबाद में भी बच्चों के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में पुलिस ने माना कि बच्चों को चुराने वाला कोई बड़ा गैंग काम कर रहा है। एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी है।

बच्चे की सकुशल बरामदगी के प्रयास में पुलिस लगी है। बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए नहीं हुआ। यह कोई प्रोफेशनल गैंग हैं जो बच्चों को चुराने में लगा है।

प्रदीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive