दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की नवागत वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को वीसी का चार्ज संभाल लिया. उन्हें यह चार्ज पूर्व वीसी प्रो. राजेश सिंह ने आवास स्थित कैंप ऑफिस पर सौंपा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वह चार सितंबर 2026 तक (कार्यकाल ग्रहण करने से तीन साल तक) इस पद पर बनी रहेंगी। चार्ज लेने के बाद उन्होंने प्रो। राजेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप मुझे 'ए प्लस-प्लसÓ यूनिवर्सिटी सौंपकर जा रहे हैं। यह मेरे लिए सुखद है। प्रो। प्रतिमा अस्थाना के बाद प्रो। पूनम टंडन यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला वीसी हैं। बाबा गोरखनाथ का लिया आशीर्वादप्रो। पूनम सोमवार की सुबह लखनऊ से गोरखपुर के लिए निकलीं। अयोध्या में उन्होंने प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। इसके बाद गोरखपुर पहुंचने पर सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर गईं और वहां विधि-विधान से गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गेस्ट हाउस में हुआ वेलकम
गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रो। पूनम यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस पहुंचीं। यहां पर यूनिवर्सिटी के टीचर्स और कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। बारी-बारी से उन्होंने सबसे मुलाकात की और अभिवादन स्वीकार किया। 3:30 बजे वह वीसी आवास पहुंची और वहां प्रो। राजेश ङ्क्षसह से चार्ज लिया। उसके बाद वह एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक स्थित वीसी ऑफिस गईं और करीब 5 मिनट तक वहां रहकर ऑफिस के स्वरूप की जानकारी प्राप्त की। रात्रि विश्राम के लिए गेस्ट हाउस पहुंची वीसी ने सभी अधिष्ठाताओं के साथ अनौपचारिक बैठक की और सबका परिचय प्राप्त किया। देर रात तक बधाई देने और अभिवादन स्वीकार करने का सिलसिला चलता रहा। स्वागत करने वाले टीचर्स में प्रो। शांतनु रस्तोगी, प्रो। अजय कुमार शुक्ला, डॉ। अमित उपाध्याय, डॉ। महेंद्र सिंह, दीपेंद्र मोहन सिंह आदि और कर्मचारियों में डॉ। बीएन सिंह, महेंद्र नाथ सिंह, निर्भय नारायण सिंह, संतोष सिंह, रवि वर्मा, अनुपमा गुप्ता, देवी सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive