Gorakhpur University News : प्रो. अनुभूति दुबे बनीं गोरखपुर यूनिवर्सिटी की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर
गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। पूनम टंडन के कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रशासनिक पदों के बंटवारे को लेकर टीचर्स में काफी उत्सुकता थी। ज्यादातर सीनियर प्रोफेसर्स चाहते थे कि उन्हें कोई बड़ा पद मिले। इसमें सबसे ज्यादा होड़ डीन स्टूडेंट वेलफेयर के पद के लिए थी। चूंकि अभी तक डीएसडब्ल्यू का पद संभाल रहे प्रो। अजय सिंह ने 4 सितंबर को ही वीसी से अनुरोध किया था कि उन्हें इस दायित्व से मुक्त कर दिया जाए। इसके बाद हर कोई डीएसडब्ल्यू बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहा था। यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला डीएसडब्ल्यू
प्रो। अजय सिंह ने बुधवार की शाम प्रो। अनुभूति दुबे को चार्ज हैंडओवर कर दिया। प्रो। अनुभूति यूनिवर्सिटी की दूसरी महिला डीएसडब्ल्यू होंगी। उनका कार्यकाल तीन साल या अगले आदेश तक के लिए होगा। इसके पहले 1989 में फिलॉस्फी डिपार्टमेंट की प्रो। लक्ष्मी सक्सेना महिला डीएसडब्ल्यू बनीं थीं। उनका कार्यकाल लगभग 5 महीने का रहा। प्रो। अनुभूति ने बताया कि स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को जल्द सॉल्व करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास रहेगा।