तहसील दिवस में सुनी गई समस्या
GORAKHPUR: तहसील दिवस में हर बार शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। अधिकारियों के लिए यह एक बड़ा सवाल है कि हर शिकायत पर कार्रवाई होने के बावजूद संख्या कैसे लगातार बढ़ रही है। ट्यूज्डे को लगे तहसील दिवस में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। अलग-अलग तहसील पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और समाधान करने का आश्वासन दिया। सदर तहसील में एसडीएम सदर नेहा प्रकाश की अगुवाई में अधिकारियों ने आए लोगों की समस्या सुनी। इस तहसील दिवस में डीएम के आने की सूचना से सहजनवां तहसील भरा हुआ था। हालांकि डीएम तो नहीं आए। पर प्रभारी जिलाधिकारी और सीडीओ कुमार प्रशांत के साथ एसएसपी प्रदीप कुमार पहुंचे। जिन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस की अध्यक्षता कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने की। तहसील दिवस में करीब 200 लोगों ने शिकायत की। इसी तरह बांसगांव में तहसील दिवस की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी वीके दोहरे ने किया। कैंपियरगंज तहसील दिवस की अध्यक्षता एसडीएम अमरेंद्र वर्मा, गोला तहसील दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार वेदप्रिय आर्य, खजनी तहसील दिवस की अध्यक्षता मायाशंकर यादव और चौरीचौरा की अध्यक्षता एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह ने की।