डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेली बुखार के नए मरीज सामने आ रहे है. जितने सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं. उससे कहीं अधिक मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल्स और पैथोलॉजी लैब में हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कुछ पैथोलॉजी संचालक डेंगू की सूची दे रहे हैं, लेकिन निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की डिटेल्स स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है, जिससे बुखार के मरीजों का असली खाका तैयार नहीं हो पा रहा है। डेंगू के 135 केस मलेरिया डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार अभी तक जिले में डेंगू के 135 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में भी डेंगू मरीज भर्ती किए गए हैं लेकिन एक्चूअल स्थिति का पता हेल्थ डिपार्टमेंट को नहीं चल पा रहा है। इतना ही नहीं सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती बुखार के मरीजों की जानकारी पोर्टल पर साझा करनी थी, जिससे डेंगू की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सके। लेकिन निजी हॉस्पिटल भर्ती मरीजों की संख्या को साझा नहीं कर रहे हैं। चेतावनी का फर्क नहीं


बता दें, जिले में लगभग 415 निजी अस्पताल, 45 से अधिक नर्र्सिंग होम, 95 पैथोलॉजी लैब और 265 क्लीनिक हैं, जिनके यहां डेली सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीजों की डेंगू संबंधित जांच हो रही है। इनमें से करीब 20 से अधिक लैब है जो यूडीएसपी पोर्टल पर अपना आंकड़ा साझा कर रहे हैं। बाकी अभी भी पोर्टल से दूरी बनाए हुए हैं। जबकि इसे लेकर कई बार हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से चेतावनी भी दी जा चुकी है इसके बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। निजी पैथोलॉजी संचालक की ओर से डेंगू की रिपोर्ट विभाग को मिल रही है। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक की ओर से भर्ती मरीजों की सूची नहीं मिल रही है। इसके लिए उन्हें चेतावनी दी गई है। सूची नहीं देने वालों को नोटिस दी जाएगी। डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर जिले में मिले आठ डेंगू पेशेंट

जिले में लगातार डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार को फीवर के 8 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में डेंगू की पीडि़तों की संख्या 135 हो गई है। जिला अस्पताल में हुई जांच में एक 12 वर्षीय मासूम समेत 8 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर से परेशान होकर इलाज के लिए पहुंचे। डॉक्टर्स ने मरीजों के लक्षण को देखते हुए डेंगू जांच के लिए सैंपल भेजे थे। दीवान बाजार के 17 वर्षीय युवक, चरनलाल चौक के 56 वर्षीय व्यक्ति, जाफरा बाजार की 34 वर्षीय महिला, तिवारीपुर की 55 वर्षीय महिला, कोतवाली के 14 वर्षीय बच्चा, सरदारनगर मुडेरा बाजार के 40 वर्षीय व्यक्ति और गगहा देवकली के 12 वर्षीय बच्चा की रिपोर्ट पाजिटिव आई। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि अब तक कुल 8766 की जांच कराई गई है। इसमें रैपिड किट से 6802 की जांच और 1954 लोगों की एलाइजा जांच कराई गई है। चला अभियान डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की टीम ने बुधवार को हजारीपुर, गोलघर, काली मंदिर रोड और पुर्दिलपुर में डेंगू केसेस का सत्यापन और सोर्स रिडक्शन करवाया गया। टीम के मेंबर्स ने लोगों का डेंगू एवं मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया।

Posted By: Inextlive