Gorakhpur News: प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक स्मार्ट मीटर से कर रहा था बिजली चोरी
गोरखपुर (ब्यूरो).मोहरीपुर में प्रिंस हॉस्पीटल में त्रिभुवन निषाद के नाम से बिजली कनेक्शन है। कंज्यूमर पर निगम का 1.98 लाख रुपए बिजली बिल बकाया था। लेकिन, बिल भुगतान करने की जगह वह परिसर में लगे स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर रहा था। कंज्यूमर ने अपने स्मार्ट मीटर के इनकमिंग केबल से आउटगोइंग केबल बाहर बाहर ही जोड़ दिया था। ऐसे में अभी तक उनके तरफ से 13,792 हजार यूनिट बिजली चोरी की जा चुकी थी। जांच के बाद खुला मामला
विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही स्मार्ट मीटर, बिजली निगम मीटर परीक्षण खंड की टीम को बुलवाया। जांच के बाद पूरा मामला खुला। वितरण खंड के अभियंताओं ने बताया कि कंज्यूमर पर बिजली चोरी करने पर 22 लाख रुपए राजस्व का शुल्क निर्धारण किया गया है। विजिलेंस प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंज्यूमर अपने वाणिज्यिक परिसर में चोरी से बिजली खपत कर रहा है। सूचना पर पड़ताल करने पहुंची टीम को बिजली चोरी मिली। टीम ने कंज्यूमर के खिलाफ बिजली निगम के एंटी थेफ्ट थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है।