- डेंगू के इलाज के लिए बीआरडी पहुंचे मरीजों को निजी अस्पतालों में भेज रहे दलाल

- इलाज के नाम पर सोमवार को एक तीमारदार से वसूल लिए 30 हजार रुपए

sunil.trigunayat@inext.co.in

GORAKHPUR: डेंगू के डंक का खौफ हर किसी के मन में है। लोगों के बीच फैले इसी खौफ का फायदा दलाल भी उठाने लगे हैं। स्थिति यह है कि लोग इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहे हैं। यहां बिचौलिए खुलेआम मरीजों को अपने झांसे में लेकर उन्हें प्राइवेट नर्सिग होम भेज रहे हैं। कमीशन के चक्कर यह धंधा जोरों पर चल रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को आई नेक्स्ट रिपोर्टर जिस चीज से दो-चार हुआ, उसे आप भी पढि़ए।

खुलेआम घूम रहे दलाल

सोमवार दोपहर आई नेक्स्ट रिपोर्टर बीआरडी के 14 नंबर मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। यहां कुशीनगर जिले के रहने वाले नागेंद्र कुमार यादव अपने 40 वर्षीय पिता लालजी यादव की बीमारी को लेकर काफी परेशान थे। जब रिपोर्टर ने उनसे बात की तो नागेंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले उनके पिता को तेज बुखार हुआ। इसके बाद वे रामकोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मरीज को देखने के बाद डेंगू की आशंका जताई और बीआरडी जाने की सलाह दी।

नागेंद्र अपने पिता के साथ बीआरडी के ओपीडी कक्ष संख्या चार में पहुंचे। वार्ड ब्वॉय ने पर्ची लेकर डॉक्टर के मौजूद न होने का हवाला दिया। जूनियर डॉक्टर से दिखाने के बाद वह दवा लेने के लिए बाहर जाने लगा। तभी कैंपस के ही अंदर दो युवक मिल गए। उन्होंने कहा कि मरीज को खतरनाक बीमारी है। इससे उसकी जान भी जा सकती है। आप तुरंत पास के एक प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराए। जहां अच्छे विशेषज्ञ से उनका इलाज हो जाएगा।

पहुंचा दिया प्राइवेट नर्सिग होम

परेशान हाल नागेंद्र बिचौलिए के झांसे में आ गए और अपने पिता को लेकर झुंगिया स्थित एक प्राइवेट नर्सिग होम पहुंच गए। वहां उनके पिता की जांच कराई गई तो डेंगू की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने प्लेट्लेट्स चढ़ाने की सलाह दी। नागेंद्र ने बताया कि जांच और दवा के नाम पर प्राइवेट नर्सिग होम वालों ने 30 हजार रुपए का बिल बना दिया। इतना ही नहीं पैसा लेने के बाद उसे वापस मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वे लोग दोबारा बीआरडी के इमरजेंसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद उसे भर्ती करने के बाद मरीज को ठीक बताते हुए पर्ची पर दवा लिख दी और घर जाने को कहा।

वर्जन

किसी ने इस संबंध में शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत मिली तो मामले की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- डॉ। एके श्रीवास्तव, एसआईसी

----------------

डेंगू के नौ और मरीज मिले।

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

सोमवार को जिले में डेंगू के नौ और मरीज पाए गए हैं। इसमें गोरखपुर कस्बा में ही सात नये मरीज पाए गए। इन्हें इलाज के लिए गोरखनाथ अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा दो मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

------------------

बड़हलगंज-डेरवा में डेंगू वार्ड बना

बढ़ते मरीजों की तादाद को देखते हुए सीएमओ डॉ। रविंद्र कुमार ने बड़हलगंज और डेरवा में दस-दस बेड का डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। आदेश दिया गया है कि बुखार के मरीजों को तत्काल भर्ती किया जाए और ब्लड सैंपल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा जाए। बड़हलगंज में फॉगिंग, छिड़काव का काम कराया गया है। इसके अलावा आशा कार्यकत्री घर-घर ओआरएस घोल और पैरासिटामॉल टैबलेट भी बांट रही हैं।

-----------

अब मिले डेंगू के मरीज- 116

डेंगू से हुई मौत- 06

Posted By: Inextlive