- तलाशी के दौरान कमेंट कसने पर हुआ विवाद

- मारपीट में एक पहुंचा हास्पिटल, दो को हाई सिक्योरिटी बैरक

GORAKHPUR: मंडलीय कारागार में संडे को दो गैंग के गुर्गो में मारपीट हो गई। बैरक में अलाव जलाने को लेकर विवाद हुआ। घटना से जेल प्रशासन सकते में आ गया। मारपीट में घायल एक बंदी को जेल के हास्पिटल में एडमिट किया गया। दो अन्य बंदियों को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। जेलर ने कहा कि बंदियों के बीच मामूली मारपीट हुई। तलाशी के दौरान वे आपस में भिड़ गए थे।

चेकिंग के दौरान हुई मारपीट, भिड़े बंदी

मथुरा जेल में हुई घटना के बाद गोरखपुर मंडलीय कारागार में सतर्कता बरती गई। जेल प्रशासन की तरफ से सुबह करीब क्क् बजे बैरकों की चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान हर बैरक में जेलर और बंदी रक्षक पहुंचे। एक नंबर बैरक से लेकर आठ नंबर तक तलाशी अभियान चला। इस दौरान बैरक नंबर आठ के बंदी भोला राय और राम बचन बैरक आठ में चले गए। बैरक नौ में मौजूद गुड्डू यादव ने कोई भद्दा कमेंट कर दिया। कमेंट से गुस्साए भोला राय और राम बचन ने गुड्डू की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि मारपीट में घायल गुड्डू को जेल हास्पिटल में एडमिट कराया गया।

गुटबाजी में चल रही टशन, अलाव ने बढ़ाई गर्मी

जेल से जुड़े लोगों का कहना है कि भोला राय और राम बचन यादव का जुड़ाव विनोद उपाध्याय से है। सत्यव्रत राय का करीबी गुड्डू यादव है। दोनों गैंग से जुड़े बंदियों के बीच वर्चस्व को लेकर टशन चल रही है। संडे को अलाव जलाने पर बैरक में धुआं भर गया। इसको लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया। तलाशी के दौरान गुड्डू के कमेंट ने बात बिगाड़ दी जिससे मारपीट हो गई।

बैरक में मारपीट होने पर बंदियों को अलग किया गया। बंदियों को अलग- अलग कर दिया गया है। बैरक की तलाशी के दौरान बंदी आपस में भिड़ गए थे।

आरके सिंह, जेलर

Posted By: Inextlive