अधूरे कार्य, टूटी सड़कें देख बिफरे प्रमुख सचिव
-लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने मीटिंग कर लिया जायजा
-जल्द शुरू होगा गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का निर्माणकार्य GORAKHPUR: गोरखपुर-पिपराइच मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों की समस्या अब खत्म होगी। जल्द इस सड़क का निर्माणकार्य शुरू हो जाएगा। यह बात लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्रीकिशन सिंह अटोरिया ने कही। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए प्रमुख सचिव ने विभिन्न सड़कों का जायजा भी लिया। साथ ही गोरखपुर-खजनी मार्ग की हालत भी बहुत खराब है। बजट के अभाव में निर्माणकार्य रुका हुआ है। इसको देखते हुए प्रमुख सचिव ने जल्द बजट रिलीज कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अधूरे पड़े कार्य को देख नाराजगी व्यक्त की। गोरखपुर की समस्या को लेकर सदर सांसद और महंत योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि शीतल पांडेय ने भी प्रमुख सचिव से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। सड़कें देख भड़कें प्रमुख सचिवलोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्रीकिशन अटोरिया थर्सडे को गोरखपुर आए। विभाग के चीफ इंजीनियर समेत सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद गोरखपुर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया। उन्होंने गोरखपुर-खजनी के साथ गोरखपुर-पिपराइच मार्ग की भी दुर्दशा को देखते हुए पब्लिक की प्रॉब्लम को समझा। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को आदेश दिया कि गोरखपुर-पिपराइच मार्ग का कार्य तत्काल शुरू कराएं। साथ ही गोरखपुर-खजनी मार्ग पर अधूरा रुका हुआ काम जल्द शुरू कराएं। जिन सड़कों की हालत बहुत खराब है, उसे तुरंत गढ्डा मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं सांसद प्रतिनिधि शीतल पांडेय ने बालापार से टिकरिया मार्ग, बाघागाड़ा से जलरही-उनवल मार्ग, महेवा से मलौनी मार्ग, पीपीगंज से राजाबाड़ी-जसवल-सिसई-सुरगहना-सहजनवां मार्ग, सहजनवां से बखिरा मार्ग, खजनी से सतुआभार होते हुए बिगही मार्ग, पिपराइच से बरगदही मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से बात की।