- पाली ब्लॉक के ज्यादातर सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील को लेकर लापरवाही

- बच्चों को नहीं दिया जा रहा पर्याप्त भोजन

SAHJANWA: शासन के लाख प्रयास और करोड़ों खर्च करने के बाद भी कुछ सरकारी विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील और दूध वितरण में भारी लापरवाही सामने आई है। हाल ये है कि ज्यादातर जगहों पर बच्चों को ढंग से भोजन नहीं मिल रहा। प्राथमिक विद्यालय भीटनी में तो पिछले एक माह में बच्चों को एक दिन भी भोजन नसीब नहीं हुआ है। वहीं, शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल रही है।

मीनू का ख्याल नहीं

केंद्र व प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ने के लिए हर तरह की सुविधा प्रदान कर रही है। लेकिन इनके ही जिम्मेदार खुलेआम नियमों की धच्जियां उड़ा रहे हैं। सहजनवां एरिया के पाली ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय लखनपार, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहरी में बच्चों को दूध तो दूर मीनू के हिसाब से भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय लखनापार में 129 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन भोजन में उन्हें मात्र सब्जी चावल ही दिया जा रहा है। सहरी में 40 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन यहां भी मीनू के हिसाब से भोजन नहीं बन रहा और ना ही बच्चों को दूध दिया जा रहा।

खुलेआम हो रही लापरवाही

प्राथमिक विद्यालय भीटनी का हाल ये है कि बच्चों को बिना भोजन दिए ही लौटा दिया जा रहा है। विद्यालय के स्टाफ भोजन की उम्मीद लगाए बच्चों को बहलाफुसला कर चुप करा देते हैं। वहीं, जिम्मेदार अपने ही तर्क देने में लगे हैं। विद्यालय की सहायक अध्यापिका अनामिका ने बताया कि जुलाई माह में प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण के कारण मध्यान भोजन नहीं बन रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय माट में एक भी अध्यापक की उपस्थिति ना होने के कारण आंगनबाड़ी के भरोसे कार्य चल रहा है। पूछने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक तीन दिन पहले बाबाधाम गए हैं जबकि उपस्थिति रजिस्टर पर उनकी हाजिरी लग रही है।

वर्जन

मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- हरिगोविंद सिंह, एसडीआई पाली

Posted By: Inextlive