प्रिवेंटिव चेकअप में खंगाली गई खामियां
GORAKHPUR : रेलवे पैसेंजर्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी फैसिलिटी का खास ध्यान रख रहा है। इस सीरीज में वेंस्डे को सतर्कता संगठन ने गोरखपुर जंक्शन पर प्रिंवेंटिव चेकअप किया गया। इसमें रेलवे विजिलेंस टीम के साथ ही कॉमर्शियल टीम के मेंबर्स शामिल हुए। इस दौरान यार्ड रिमॉडलिंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, लांड्री, सिग्नलिंग, रिले रूम में हुए वर्क का मुआयना किया गया। टीम में सीनियर विजिलेंस ऑफिसर जीएन सिंह, डिप्टी सीसीएम आकाश गुप्ता, आशुतोष पंत, राजेश कुमार के साथ ही सभी ब्रांच के विजिलेंस इंस्पेक्टर्स मौजूद रहे। इस दौरान मशीनें की खराब कंडीशन, वायरिंग, कंस्ट्रक्शन में लापरवाही सभी की जांच की गई और सभी मेंबर्स ने अपने डिपार्टमेंट के अनुसार केस दर्ज किया। इन कमियों के लिए जांच में जो भी रिस्पांसिबल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।