4 जून को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां सारी जांच एजेंसियां अलर्ट हैं. वहीं गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां मंच से 20 मिनट तक उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति शाम पांच बजे गीता प्रेस पहुंचेंगे. गीता प्रेस ने भी उनके आगमन को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी है. पूरे परिसर की फूलों-रंगों से सजावट की जा रही है. चारों तरफ चल रही तैयारियां अब अंतिम फेज में हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो).राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन फूल-प्रूफ इंतजाम कर रहा है। कार्यक्रम के मद्देनजर गोरखपुर की यातायात व्यवस्था भी चार जून को बदली रहेगी। गीता प्रेस तक पडऩे वाले सभी एरिया में क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिन स्थानों पर राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है। वहां पर अतिरिक्त फोर्र्स के साथ माउंटेड पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोध दस्ते को तैनात किया जाएगा। साथ ही ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। आयोजन स्थलों को भी सीसी कैमरे से लैस किया जा रहा है।कबीर से जुड़ी यादों पर होगा रिसर्च


संत कबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में स्थापित संत कबीर एकेडमी बनकर तैयार है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 जून को इस एकेडमी का लोकार्पण करेंगे। कबीर से जुड़ी यादों को जिंदा रखने के लिए इस एकेडमी का निर्माण हुआ है। देश के कोने-कोने से यहां कबीर पर रिसर्च करने के लिए विद्यार्थी आएंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर गाइड करेंगे। संत कबीर एकेडमी में रिसर्च होंगे, लेकिन उसका केंद्र दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर होगा।यह है प्रेसीडेंट का गोरखपुर प्रोग्राम 4 जून को गोरखपुर सर्किट हाउस आगमन - दोपहर 12.15 बजे

सर्किट हाउस से गीता प्रेस के लिए प्रस्थान - शाम 4.45 बजेगीता प्रेस पर आगमन - शाम 5 बजेगीता प्रेस से गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान - शाम 6 बजेगोरखनाथ मंदिर से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान - शाम 7 बजेसर्किट हाउस से नया सवेरा के लिए प्रस्थान - शाम 7.15 बजेसर्किट हाउस में रात्रि विश्राम5 जून को सुबह 8.30 बजे मगहर के लिए प्रस्थान

Posted By: Inextlive