पढऩे और बढऩे का महामंत्र दे गए महामहिम
गोरखपुर (ब्यूरो)। शनिवार रात प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद जब रामगढ़ ताल के नया सवेरा, जेट्टी पर पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में बच्चे उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। उनके हाथों में 'वेलकम टू गोरखपुर ऑनरेबल प्रेसिडेंटÓ लिखी तख्तियां थीं। बच्चों के पास पहुंचे राष्ट्रपति ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। फिर वह करीब 10 मिनट तक वह उनसे बातचीत करते रहे। आत्मीय संवाद करते हुए राष्ट्रपति ने इन बच्चों को खूब आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों से खाने-पीने को लेकर बात की। साउंड एंड लाइट शो का आनंद उठाकर सर्किट हाउस लौटते वक्त भी राष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान बच्चों ने प्रेसीडेंट, राज्यपाल और सीएम के साथ फोटो खिंचवाकर खुशी जाहिर की।
हम सभी के लिए यह अद्भुत मौका था। एक साथ राष्ट्रपति, प्रदेश के सीएम और राज्यपाल से मिलने का अवसर मिला। राष्ट्रपति ने बच्चों से बातचीत की। यह काफी अच्छा लगा। हर्षित जायसवाल, स्टूडेंट राष्ट्रपति ने हम सभी छात्रों को पढऩे और आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस तरह का अवसर भी मिलेगा। इसकी कभी कल्पना नहीं की थी। नौकायन पर जाकर मजा आया। शान्वी शाही, स्टूडेंट
हमारे शहर का विकास हो रहा है। रामगढ़ताल की सुंदरता सभी को लुभाने वाली है। यहां पर प्रेसीडेंट से मिलकर अच्छा लगा। श्रेया कन्नौजिया, स्टूडेंट राष्ट्रपति के साथ बैठकर लाइट एंड साउंड शो देखने का मौका मिला। यह काफी यादगार पल है। इस तरह का मौका कम ही मिल पाता है। अभिषेक विश्वकर्मा, स्टूडेंट