निरक्षता दूर करना पुनीत काम
- कौड़ीराम में प्रेरकों का सम्मेलन आयोजित
KAUDIRAM: निरक्षरता समाज और व्यक्ति के लिए अभिशाप है.निरक्षरता को दूर करना पुनीत व सराहनीय कार्य है। प्रेरक इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर राष्ट्र की प्रगति में सहयोग कर रहे हैं। ये बातें बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक विजय कुमार ने उपनगर कौड़ीराम स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर प्रेरक सम्मेलन में कही। निभाएं अपना दायित्वखण्ड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने प्रेरकों की भूमिका और कर्तव्य बताते हुए कहा कि वे अपना दायित्व निभाएं। जिला समन्यवक दीपक सोनकर ने प्रेरकों की समस्या उठाई। पांच सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। इसमें प्रेरकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने, समान कार्य के लिए समान वेतन, नवीनीकरण व्यवस्था समाप्त करने, अन्य कर्मियों के समान अवकाश स्वीकृत करने और अवशेष वेतन के अविलम्ब भुगतान की मांग की। प्राथमिक शिक्षंक संघ के नेता विरेन्द्र दूबे ने संचालन किया। इस अवसर पर प्रेरक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव, चन्द्रकान्ति गुप्ता, विनय प्रताप मिश्र, शिवानी पांडेय, अमरेन्द्र चौरसिया, रणधीर सिंह, दिनेश पांडेय, शालिनी, वन्दना आदि मौजूद रहे।
------- प्रेरकों को मिले हक MANJHAGAWA:गगहा बीआरसी पर प्रेरक संघ की बैठक आयोजित हुई। ब्लॉक अध्यक्ष नंदेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षा मित्रों की तरह प्रेरक को भी अध्यापक का दर्जा दिया जाए। उन्होंने बांसगांव के विधायक डॉ। विजय कुमार को गगहा ब्लॉक के प्रेरक संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया। डॉ। विजय ने कहा कि सबकी बात विधानसभा में उठाएंगे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु, सादिक अली, सुमन्त सिंह, सन्तोष सिंह, प्रमोद राय, अनूप शाही, जितेन्द्र, प्रेरक विजय तिवारी, प्रफुल्ल शाही, गीता यादव, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।