GORAKHPUR : डीडीयूजीयू में फ्फ्वें दीक्षांत समारोह को लेकर वेंस्डे को दीक्षा भवन में वीसी की अध्यक्षता में सभी को-आर्डिनेटर के बीच मीटिंग हुई। इस दौरान वीसी प्रो। अशोक कुमार ने सभी को-आर्डिनेटर से दिए गए जिम्मेदारियों की जानकारी मांगी। इसके अलावा जो भी फाइनेंसियल या फिर अन्य दिक्कतें आ रही हैं उसकी लिस्ट मांगी। मीटिंग के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स ने भेजी फ्भ् लोगो की डिजाइन

दीक्षांत समारोह का लोगो डिजाइन के लिए आवदेन मांगे गए थे। इसमें फ्भ् स्टूडेंट्स ने अपनी इंट्री भेजी है। इन लोगो को कमेटी ने वीसी प्रो। अशोक कुमार को सौंप दी है। इनमें से किसी एक लोगो का सलेक्शन वीसी करेंगे। जिस लोगो का सलेक्शन किया जाएगा, उसको डिजाइन करने वाले स्टूडेंट को प्राइज भी दिया जाएगा।

प्रवीण का वाद-विवाद में सेलेक्शन

डीडीयू एनएसएस के दो वालेंटियर्स शिव प्रसाद शुक्ला और प्रवीण कुमार दुबे का सेलेक्शन एमिटी यूनिवर्सिटी में वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए किया गया है। वाद विवाद एमिटी आई बिलिभ डिबेट चैलेंज थीम पर आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ख्ख् जनवरी की सुबह क्क् बजे से आयोजित किया जाएगा।

अखिलदेव को मिला फ‌र्स्ट प्राइज

डीडीयू एनएसएस की तरफ से स्वच्छता में युवाओं का योगदान सब्जेक्ट पर वालेंटियर्स ने जमकर भाग लिया, जिसमें अखिलदेव त्रिपाठी को फ‌र्स्ट प्राइज दिया गया। यह प्राइज युवा एवं खेल मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी एसएल मीणा की तरफ दिया गया। वहीं डीडीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted By: Inextlive