GORAKHPUR: एक्सरे की डेली रिपोर्ट तैयार करें। डॉक्टर कितने मरीजों को एक्सरे प्रिफर कर रहे हैं और कितने मरीजों का एक्सरे हॉस्पिटल में हो रहा है। यह बात लगातार मिल रही कंपलेन के बाद सहजनवां स्थित सीएचसी का इंस्पेक्शन करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा। हॉस्पिटल के टेक्निशियन की मार्केट में दुकान होने से लगातार कंपलेन मिल रही थी कि सरकारी एक्सरे के बजाए प्राइवेट में जाकर मरीजों को एक्सरे कराना पड़ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने टेक्निशियन को हिदायत देते हुए चेतावनी दी। साथ ही बाहर से दवा लिखने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा था। इस मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि एक स्वीपर के जिम्मे पूरा हॉस्पिटल है, वह भी वेंस्डे को अबसेंट था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वीपर की छुट्टी लगाते हुए सीएमओ को एक या दो स्वीपर और देने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पूरे इंस्पेक्शन की रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ और डीएम को भेज दी है। आगे की कार्रवाई डीएम या सीएमओ करेंगे।

Posted By: Inextlive