रमजान का पाक महीना खत्म होने में बस कुछ दिन बचे हैं. इसके बाद ईद सेलिब्रेट की जाएगी. इसको लेकर गोरखपुर में तैयारियों का दौर आखिरी फेज में पहुंच चुका है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ईद का जश्न मनाने के लिए लोग सेवईं और दूसरे जरूरी सामानों की खरीदारी तो कर ही रहे हैं। वहीं खास ईद की नमाज के लिए कपड़े, टोपी, इत्र का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसको लेकर सिटी के घंटाघर, गोलघर, नखास, शाहमारूफ आदि जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मार्केट मे छाई बांग्लादेशी टोपीमार्केट मे यू तो कई तरह की टोपी अवेलबल है, लेकिन बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बंग्लादेशी धागे वाली जालीदार टोपियां ही पसंद आ रही है। इस टोपी की खास बात यह है कि यह देखने में भी अच्छी लगती है, वहीं दूसरी टोपियों के मुकाबले यह हल्की और आरामदायक होती हैं। यह टोपी यहां आजादी से पहले से बन रही है, लेकिन सिर्फ इसका नाम बंग्लादेशी है।6-7 तरह की टोपी डिमांड में


बंग्लादेशी टोपी को छोड़कर बहुत सी टोपियां है, जिसे लोग लेना पंसद करते हैं। इसमें पंचकली टोपी, बरीरा टोपी, अर्तरूल टोपी तुर्किये टोपी, जिरवी टोपी, दमिश टोपी इसी तरह और भी टोपी मार्केट मे अवेलबल है। लोग अपने पंसद को ध्यान में रखकर टोपी च्वायस कर रहे हैं। मार्केट मे फेमस इत्र की डिमांड

रमजान के पाक महीने मे लोग कपड़े, टोपी घर के समान के साथ - साथ इत्र की भी काफी डिमांड है। ऊद, खस, मैगनेट, बेला, मुश्क के साथ कई सारी वेरायटी के इत्र मार्केट अवेलबल है। दुकानदार अम्मार खान ने बताया कि 8-10 तरह की इत्र है लोग अपने पंसद के हिसाब से इत्र के खरीदी करने आ रहे है। इत्र 100 रुपए से लेकर 6000 तक है। कुर्ता पजामा के दुकानों से भरी मार्केट मार्केट मे दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ के कुर्ता पजामा का क्रेज देखने को मिल रहा है। खास तौर पे दिल्ली व लखनऊ के कुर्ते की मांग ज्यादा है। लोगों के बीच दिल्ली के कुर्ते थोड़े मंहगे हैं। लखनऊ के कुर्ते सस्ते हैं और उन्हें कोई भी आसानी से उसकी खरीदी कर सकता है। कुर्ता मे पठानी कुर्ता बना पहली पंसद लोगो की पहली पंसद पठानी कुर्ता बनी हुई है। लोगों की दुकान पे जा कर पहली डिमांड पठानी कुर्ता की ही रहती है। इसको ध्यान मे रखकर सभी दुकानदार अपने दुकान पर पठानी कुर्ता भी रख रहे हैं।कुर्ता रेटलखनवी चिकन कुर्ता - 200 से 700 रुपएदिल्ली कुर्ता - 600 - 2000 रुपएकोलकाता कुर्ता - 600 से 3000 रुपएपठानी - 1200 से 2000 रुपएइत्र के रेट शमामा - 300 रुपएअशील - 250 रुपए

मुश्क - 150 रुपएबेला - 200 रुपएयाकुत - 110 रुपएखस - 200 रुपएऊद इत्र प्योर - 6000 रुपएटोपी का रेट पंचकली टोपी - 60 रुपएबरीरा टोपी - 100 रुपएअर्तरूल टोपी - 130 रुपएतुर्किये टोपी - 120 रुपएजिरवी टोपी - 400 रुपएदमिश टोपी - 300 रुपएबांग्लादेशी टोपी - 200 रुपएअभी मार्केट में तेजी है लोग खरीदी करने आ रहे हैं। ईद तक मार्केट मे ऐसी ही रौनक रहे तो अच्छा है। अम्मार खान, दुकानदार ईद आने वाली है तो हम लोग अभी से खरीदारी करने लगे हैं। इसके लिए हमने सेवई, कपड़े, टोपी सभी की खरीदारी कर ली है। नजमा, कस्टमर

Posted By: Inextlive