- रेलवे स्टेशन पर बदला पूछताछ सेंटर का नजारा, वहीं चकाचक हुई साफ सफाई

- जीएम राजीव मिश्र फ्राइडे को करेंगे इंस्पेक्शन, वाईएल 5001 हेरिटेज इंजन का करेंगे इनॉगरेशन

GORAKHPUR :

गोरखपुर जंक्शन पर फ्राइडे को रेलवे जीएम राजीव मिश्र एनुअल इंस्पेक्शन करेंगे। इस दौरान वह रेलवे स्टेशन पर ऑर्गेनाइज एक प्रोग्राम में वाईएल भ्00क् स्टीम इंजन का लोकार्पण करेंगे। इसे हेरिटेज के तौर पर गोरखपुर जंक्शन पर इंस्टॉल किया जा रहा है। इंस्पेक्शन के मद्देनजर गोरखपुर जंक्शन पर सारा दिन इसकी तैयारियां चलती रहीं। प्लेटफॉर्म, ट्रैक से लेकर बेंचेज तक सभी चमचमाते दिखे, वहीं बाकी छोटी मोटी खामियों को भी दुरुस्त कर लिया गया है।

बदल गया इंक्वॉयरी ऑफिस

गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर वन पर स्थित इंक्वायरी ऑफिस का नजारा भी अब बदल गया। पिछले इंस्पेक्शन में जीएम ने इसे अपडेट करने के निर्देश दिए थे। इस ऑफिस में जहां दोनों तरफ से ग्लास कवर हटाकर एल्युमिनियम की जाली लगा दी गई है, वहीं बड़े-बड़े इंडिकेशन बोर्ड भी लगाए गए हैं। जाली लगने से पूछताछ करने वाले पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक सफाई व्यवस्था भी चकाचक हो गई।

सभी प्लेटफॉर्म पर सफाई व्यवस्था हुई दुरुस्त

इंस्पेक्शन को लेकर प्लेटफॉर्म से लेकर सभी ऑफिसेस पर साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही। दिन भर एंप्लाइज स्टेशन पर स्थित ऑफिसेस, लॉबी, प्लेटफॉर्म को चमकाते नजर आए। यही नहीं प्लेटफॉर्म नंबर क् से लेकर 9 तक पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त करा दी गई। वहीं फ‌र्स्ट क्लास गेट के सामने इंस्टॉल हुए इंजन को भी कारीगर फाइनल टच देते नजर आए।

Posted By: Inextlive