प्रतिमा विसर्जन और सीएम योगी की शोभा यात्रा को लेकर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने वाइट हाउस में सिटी के सभी थानेदारों के साथ मीटिंग की. 24 अक्टूबर को ही प्रतिमा विसर्जन और सीएम की शोभा यात्रा भी निकलेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। दोनों ही कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई है। जिम्मेदारों ने बताया कि गोरखपुर में कुल 3917 प्रतिमा स्थापित हुई हैं। इसमें शहर क्षेत्र में 948 प्रतिमा स्थापित हुई हैं। 24 अक्टूबर को विजयदशमी और सीएम की शोभा यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। एकला बंधे पर होगा प्रतिमा का विसर्जन


गोरखपुर जिले में 40 जगह प्रतिमा विसर्जन करने का स्थान बनाया गया है। सिटी एरिया की प्रतिमा का विसर्जन एकला बंधे पर होना है। जहां पर कृत्रिम पोखरा नगर निगम ने तैयार किया है। वहां लाइटिंग का भी अरेंजमेंट कराया जा रहा है। रविवार को नगर आयुक्त संग निगम के कर्मचारियों ने एकला बंधे पर बने कृत्रिम पोखरे का निरीक्षण किया। विसर्जन के दौरान हर प्रतिमा के साथ एक पुलिस कर्मी की डयूटी लगाई गई है। वहीं एक गाड़ी पर दो से अधिक डीजे यानी साउंड बॉक्स नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। सिटी एरिया में स्थापित हुई प्रतिमा थाना प्रतिमा की संख्याकोतवाली - 87राजघाट - 119तिवारीपुर - 92

कैंट - 60खोराबार - 151रामगढ़ताल- 128एम्स - 111गोरखनाथ - 92शाहपुर - 108टोटल - 948साउथ एरिया में - 1424नॉर्थ एरिया में - 1545प्रतिमा विसर्जन यातायात डायवर्जन प्लान - 1. संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किए जाएंगे। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां एवं जंगल कौडिय़ा फोरलेन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे2. बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक बेलीपार थाना क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्ट किया जाएगा, ये वाहन रामनगर करजहां एवं कालेसर होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।3. कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे, शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।4. देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहा फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे, शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. देवरिया बाईपास से लखनऊ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किया जाएगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे, आवश्यकता पडऩे पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किए जाएंगे।6. नौसड़ चौराहा से टीपी नगर चौराहा की तरफ आने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं कालेसर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे 7. दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।8. घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।9. अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे10. नार्मल टैक्सी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे11. नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे12. हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज/तंरग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।13. अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।14. विजय चैक से अलीनगर, चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।15. खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगे।
16. घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे17. लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे18. फलमण्डी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे19. जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे20. मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।21. सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन,एफसीआई की ट्रक, एंव अन्य राजकीय वाहन) विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजान्ची चौराहा होते हुए भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चौकी होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ जाएगी।22. फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से असुरन चौराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुए देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जाएगी।सीएम की शोभा यात्रा के लिए रूट डायवर्जन। गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर रामलीला मैदान तक विजयदशमी के दिन शाम 3 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक रहेगा डायवर्जन
। धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगे, धर्मशाला चौकी से सीधे गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुंड, ग्रीन सिटी, कौडिय़हवा मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।। जेपी हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वे वाहन जेपी हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।। इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।। ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, ये वाहन सुरजकुंड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।। दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, वह वाहन अपने बाएं मुड़कर दुर्गाबाड़ी से सुरजकुंड होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। सूरजकुंड से रामलीला मैदान की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन थाने के पीछे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वे वाहन कौडिय़हवा मोड़ होकर इंडस्ट्रियल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे

Posted By: Inextlive