अच्छाई पर नहीं, कमियों पर करें वर्क
- बाढ़ से निपटने के लिए शुरू हुई तैयारी, एक जुलाई को लखनऊ में भी है बैठक
- लास्ट इयर की कमियों पर करें सभी अधिकारी वर्क GORAKHPUR: सभी बंधों का निरीक्षण सिंचाई विभाग के साथ संबंधित एसडीएम मौके पर जाकर करें। अभी से बाढ़ राहत कैंप को सुव्यवस्थित करने की तैयारी कर लें। राहत कैंप में जिन चीजों की जरूरत होती है, उनकी पूरी डिटेल्स इक्ट्ठा कर लें। यह निर्देश एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण ने बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ सभी एसडीएम को दिया। मानसून के साथ अब तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने भी एक जुलाई को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है। पिछली कमियों पर रखें विशेष ध्यानमीटिंग करते हुए एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी लास्ट इयर आई बाढ़ में जो कमियां मिली थी, उस पर विशेष ध्यान दें। सभी बंधों का दोबारा इंस्पेक्शन करें। नाविकों को सूचित कर दिया जाए कि जरूरत पड़ने पर उनकी नाव अधिग्रहित की जा सकती है। साथ ही बड़हलगंज और राप्ती में मौजूद तीन बोट की कंडीशन को भी देख लिया जाए। अतिसंवेदनशील गांव तक पहुंच-मार्ग की स्थिति को भी ध्यान रखा जाए। आपदा विभाग में बाढ़ को लेकर जल्द कंट्रोल रूम भी बना दिया जाएगा। जिससे पूरे जिले के तटीय इलाकों की जानकारी मिल सके।