पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर शुरू हुईं तैयारियां
- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, लखनऊ की तरफ से एक मई को आयोजित होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2016
GORAKHPUR: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, लखनऊ की तरफ से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2016 एक मई को होनी है। इसके लिए गोरखपुर जनपद के जोनल अफसर की नियुक्ति कर दी गई है। जोनल अफसर के दिशा-निर्देश में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। एक मई को होगी दो पालियों में परीक्षासंयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक)-2016 को लेकर जोनल अफसर ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक मई को दो पालियों में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए पांच से उपर सर्किल आफिसर की तैनाती की गई है। जोनल अफसर सलीम ने बताया कि पहले पाली की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक होगी। जबकि दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि पहले पाली में पाठ्यक्रम गु्रप -एक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जबकि दूसरे पाली में ग्रुप-बी से के-7 तक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। दोनों पालियों में मिलाकर करीब 9 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने की उम्मीद है।
इनकी होगी प्रवेश परीक्षाजोनल अफसर ने बताया कि पालीटेक्निक कॉलेज में चल रहे डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी एवं अन्य ग्रुपो में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार एक मई को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 13 जनवरी थी। जबकि अंतिम तिथि 4 मार्च तक के लिए बढ़ाई गई थी।
अंगुठे की कराई गई है स्कैनिंग वहीं नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रवेश परीक्षा के दिन स्थानीय पुलिस की मदद ली जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, लखनऊ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, परिषद की वेबसाइट http://jeecup.nic.in की वेबसाइट पर अप्लिकेंट्स ने अप्लाई किया था। इन स्टूडेंट्स इमेज अपलोड कराए गए थे। साथ ही उनके सिग्नेचर और लेफ्ट हैंड के अंगूठे को भी स्कैन कराया गया है। किसी प्रकार के नकल या फिर गैजेट्स के इस्तेमाल पर उनकी तत्काल प्रभाव से पहचान कराई जा सके। यहीं नहीं प्रवेश परीक्षा के दौरान उनकी पूरी चेकिंग कराने के बाद ही ही प्रवेश कराया जाएगा। 720 सीट्स के लिए होगी प्रवेश परीक्षा CIVIL ENGINEERING 60 DIPLOMA IN PAINT TECHNOLOGY - 60 ELECTRICAL ENGINEERING - 60 MECHANICAL ENGINEERING (AUTOMOBILE) - 60 MECHANICAL ENGINEERING (PRODUCTION) -60 CHEMICAL ENGINEERING - 60 DIPLOMA IN PLASTIC MOULD TECHNOLOGY- 60 CIVIL ENGINEERING - 60 ELECTRICAL ENGINEERING - 60MECHANICAL ENGINEERING (AUTOMOBILE) - 60
MECHANICAL ENGINEERING (PRODUCTION) - 60 CHEMICAL ENGINEERING - 60 एक मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सभी सेंटर्स पर सर्किल ऑफिसर की तैनाती की गई है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कई सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए गए हैं। सलीम, जोनल अफसर, पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा