- टेंडर निकालने के बाद भी शहर में तीन जगह नहीं शुरू हुआ संपवेल निर्माण का कार्य

- संपवेल निर्माण के कार्य को लेकर सोमवार को विशुनपुरवां नागरिकाें ने किया प्रदर्शन

GORAKHPUR: नगर निगम की टेंडर प्रक्रिया सिर्फ कागजों तक ही रहती है। वह शहर को कागजों में ही जल जमाव से मुक्त भी करा देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें नगर निगम ने संपवेल बनाने का टेंडर निकाल दिया, लेकिन पिछले एक साल से कोई काम नहीं हो पाया है। सोमवार को टेंडर निकाले जाने के बाद भी काम न शुरू होने पर विशुनपुरवां के नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन कर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

तीन संपवेल को मिली थी स्वीकृत

एक साल पहले नगर निगम ने शहर के बेतियाहाता, विशुनपुरवां, गिरधरगंज और बशारतपुर एरिया को जल जमाव से मुक्त कराने के लिए संपवेल बनाने का प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद लोगों को लगा कि अब बारिश के मौसम में यहां जल जमाव नहीं होगा, लेकिन एक कई मंथ बीतने के बाद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो सका। पार्षद व हियुवा महानगर अध्यक्ष रणंजय सिंह जुगुनु का कहना है कि मई 2015 में नगर निगम ने इन तीनों संपवेल को लगाने के लिए टेंडर निकाल दिया, लेकिन अभी तक स्थिति यह है कि इन तीनों संपवेल के निर्माण की बात कौन कहे एक ईट तक नहीं रखी गई है। सोमवार को नागरिकों ने प्रदर्शन करते समय नगर निगम अधिकारियों पर जमकर लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद उपाध्याय, अश्वनी सिंह, रणवीर सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, जय सिंह, रीतेश गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

इन एरिया को मिलती राहत

संपवेल स्टेशन एरिया

विशुनपुरवां नंदानगर, सिंघाडि़या, विशुनपुरवां, कूड़ाघाट आवास विकास कालोनी आंशिक

बेतियाहाता मुंशीप्रेमचंद पार्क, कमिश्नर कार्यालय, आवास विकास कॉलोनी

बशारतपुर बशारतपुर, शाहपुर आंशिक, अशोक नगर, खरैया पोखरा

तकनीकी प्रॉब्लम के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, सभी संपवेल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा और तेज गति से कार्य कराकर बारिश के पहले इन्हें चालू कर दिया जाएगा।

एसके केसरी, चीफ इंजीनियर नगर निगम

Posted By: Inextlive