कॉल करने वालों को उठाया
- क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने की कार्रवाई
- परीक्षा का पेपर बेचने की सूचना देकर फैलाई सनसनी GORAKHPUR : कांस्टेबल गु्रप डी की परीक्षा के पहले पेपर बेचे जाने की सूचना जांच के दायरे में है। फोन करके पुलिस को सूचना देने वाली तलाश में पुलिस ने कार्रवाई की। सोमवार की दोपहर गुलरिहा के महराजगंज चौराहे से एक सिम विक्रेता को उठाया। उसकी निशानदेही पर दूसरे युवक को पुलिस अपने साथ ले गई। महराजगंज चौराहे पर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसएसपी लव कुमार ने सूचना की तस्दीक करने के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया है। शनिवार शाम दी सूचनारविवार को सिटी के 22 परीक्षा केंद्रों कांस्टेबल ग्रुप डी की परीक्षा होनी थी। शनिवार की शाम परीक्षा का पेपर लीक होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। बताया कि झझवा पोखरा के पास एक स्कूल में बैठे लोग चार-चार लाख रुपए में पेपर बेच रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटती, इसके पहले सूचना देने वाले ने मोबाइल ऑफ कर लिया।
बिना आईडी बेचा सिमजांच के दौरान पता लगा कि महराजगंज चौराहे की एक दुकान से सिम खरीदा गया था। सोमवार की दोपहर पहुंची पुलिस ने दुकानदार अनिल को उठा लिया। उसके बताने पर जमुनारा के गोयल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि बिना आईडी प्रूफ के सिम एक्टिवेट किया था इसलिए कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस पर्चा लीक करने के हकीकत की भी पड़ताल कर रही है।